ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
देश

भारत के एक और बॉर्डर पर तनाव, मुंहतोड़ जवाब के लिए सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन

भारत-पाकिस्तान सीमा के बीच हाल ही में तनाव देखा गया. दोनों तरफ से अटैक हुए. इसी के बाद अब भारत के एक और बॉर्डर पर तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में भारत और म्यांमार बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है. इसी के चलते भारत ने मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के पोंगचौ सर्कल में अज्ञात कैडर्स की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली. यह सूचना मिलने के बाद ही सुरक्षा बलों ने गुरुवार (5 जून, 2025) को सीमावर्ती क्षेत्रों पर हावी होने के लिए गश्त शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों ने दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, घने जंगलों से गुजरते समय सुरक्षाबलों ने अज्ञात लोगों की हलचल देखी. एरिया में अज्ञात लोगों की गतिविधि देखने के बाद सुरक्षाबल ने उन्हें चुनौती दी. इसी के बाद सुरक्षाबल की तरफ से की गई फायरिंग का कैडर्स ने भारी गोलीबारी से जवाब दिया. इस गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया.

भीषण गोलाबारी के दौरान, अज्ञात कैडर इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके म्यांमार की ओर चले गए. सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी तरह से तलाशी ली, हालांकि, कैडर आसपास के घने जंगल की आड़ लेकर सीमा पार करने में कामयाब रहे.

मणिपुर में 10 आतंकवादी ढेर

इससे पहले, 14 मई को दक्षिणी मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के साथ मुठभेड़ के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए थे, चंदेल जिला म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है. भारत-म्यांमार बॉर्डर को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट हो गया है और हर तरह की हलचल पर नजर रखी जा रही है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने 14 मई की मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा था कि चंदेल जिले में म्यांमार सीमा के पास न्यू समताल गांव के पास संदिग्ध कैडरों ने असम राइफल्स के एक गश्ती दल पर भारी गोलीबारी की थी. इसी के बाद सैनिकों ने सटीक, मापा और कैलिब्रेटेड तरीके से जवाब दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया.

उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि मारे गए व्यक्ति सीमा पार विद्रोही गतिविधि में शामिल होने के लिए जाने जाते थे और उनकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश चल रही है.

भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सुरक्षाबल अलर्ट

प्रवक्ता ने कहा था कि भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति कड़ी निगरानी में है और हरकत, हर हलचल पर सुरक्षा बल नजर बनाए हुए हैं. क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ बातचीत जारी है. चार पूर्वोत्तर राज्य-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम , म्यांमार के साथ सीमा शेयर करते हैं.

Related Articles

Back to top button