ब्रेकिंग
पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार लाड़ली बहनों के खाते में होगी नोटों की बारिश, भाईदूज पर सरप्राइज गिफ्ट दमोह में भारी बारिश से लबालब कॉलोनी, नाव लेकर उतरे कलेक्टर रतलाम में चाइना डोर से युवक का गला कटा, 45 मिनट के ऑपरेशन से बची जान जब एक रात में उजड़ गया पूरा परिवार, पढ़ें कहानी मध्य प्रदेश के उस हत्याकांड की कहानी... जिसको सुनकर ... वीआईपी की वजह से नहीं हुए दर्शन, शारदा माता मंदिर प्रबंधन पर 55 हजार हर्जाना रक्षा बंधन पर रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा शेरनी मेघा और बिजली ने दिलाई इंदौर चिड़ियाघर को देश में पहचान लोहे की रॉड और कैंची से किया हमला… MP में युवक को बेरहमी से मार डाला
दिल्ली/NCR

बिहार की दुल्हन की दिल्ली में मौत, मां बोली- दामाद का सीक्रेट लग गया था पता, सबूत भी थे, इसलिए मेरी बेटी को…

शादी के बाद बिहार की एक दुल्हनिया बड़े ही शौक से पति संग दिल्ली आई. यहां उसका पति नौकरी करता था. वो पांडव नगर में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था. दुल्हनिया को अभी यहां आए हुए कुछ वक्त ही हुआ था कि उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नई नवेली दुल्हन की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों ने फिर ऐसा खुलासा किया जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई.

परिजनों की मानें तो मृतका के पति का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था. इसका पता विवाहिता तो चल गया था. उसके पास इसके कई सबूत भी थे. इसी के चलते पति और ससुरालियों ने मृतका को मार डाला. परिजनों ने दिल्ली के मंडावली थाने में FIR दर्ज करवाई बै.

जानकारी के मुताबिक, बिहार की रहने वाली मयूरी की शादी 6 मार्च 2025 को नवादा के रोह निवासी विपुल कुमार संग धूमधाम से हुई थी. मयूरी के माता-पिता और भाई का आरोप है कि उनकी इकलौती बेटी की हत्या उसके पति विपुल, सास-ससुर, देवर और विपुल की गर्लफ्रेंड रितिका ने मिलकर की. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया.

मयूरी की मां पूनम सिंह ने बताया- हमारा दामाद विपुल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. शुरुआत में वो मयूरी को अपने साथ ले जाने से हिचक रहा था. सास-ससुर के दबाव में वह 20 मई को मयूरी को दिल्ली ले गया. पूनम के अनुसार, मयूरी ने फोन पर बताया था कि विपुल का रितिका नाम की एक लड़की से अवैध संबंध है, जो मुंबई में किसी कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. मयूरी ने दावा किया था कि उसके पास इस अफेयर के सबूत हैं.

फंदे से उतारकर जमीन पर रखा शव

मयूरी के भाई गौरव कुमार ने बताया- 2 जून को दोपहर में बहन से उनकी बात हुई थी. लेकिन शाम 7 बजे विपुल ने फोन कर बताया कि मयूरी ने आत्महत्या कर ली. गौरव का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही विपुल ने शव को फंदे से उतारकर जमीन पर रख दिया, जो हत्या की साजिश की ओर इशारा करता है. दिल्ली पुलिस ने मयूरी की हत्या की शिकायत मंडवाली थाने में दर्ज की है. विपुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, सास, ससुर, देवर और रितिका अभी भी फरार हैं.

पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश

परिवार का कहना है कि विपुल शादी के बाद भी फ्लैट और गाड़ी खरीदने के लिए पैसे की मांग करता था. गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबड़ा पर निवास करने वाला पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. पूनम और गौरव ने मांग की है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button