ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली/NCR

दिल्ली: 3.5 करोड़ का फ्लैट जलकर खाक…एक सिंपल कोशिश से बच जाती 3 जिंदगियां, बनाते रहे Video

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल में मंगलवार को आग लग गई. इस आग की वजह से तीन जिंदगियां चली गईं. 9वीं मंजिल पर एक पिता अपनी 10 साल की बेटी और बेटे के साथ बालकनी में खड़ा था. उसके सामने आग और उसकी लपटों के सिवा कुछ नहीं था. जब उसे कोई रास्ता और उम्मीद नहीं दिखी तो जान बचाने के लिए उसने एक-एक कर दोनों बच्चों को नीचे धकेला.

इसके बाद खुद भी छलांग लगा दी. इस पूरी घटना ने ये भी बता दिया कि लोगों की संवेदनशीलता मर चुकी है. क्योंकि जिस समय उस बेबस पिता ने अपने बच्चों को धकेला और खुद भी छलांग लगाई, उस समय लोग वीडियो बना रहे थे. बेबस पिता ने ये सोचा होगा कि नीचे खड़ी भीड़ उसे और उसके बच्चों को बचा लेगी, लेकिन वीडियो प्रेमी गद्दों का इंतजाम करने की बजाय कैमरा लेकर खड़े रहे.

किसी ने आगे बढ़कर नहीं की मदद की कोशिश

मृतक यश यादव (35) अपने बेटी-बेटा को धकेलकर जिंदगी की आस में कूदे थे. बगल की सोसाइटी से मौके पर पहुंची एक महिला ने बताया कि जिस समय उन्होंने देखा तो यश अपने दो बच्चों के साथ बालकनी में थे. उनको कहीं से कोई सहायता नहीं मिल रही थी. जब आग बालकनी में पहुंची तो वो नीचे कूद पड़े. इस दैरान किसी ने आगे बढ़कर उनकी मदद करने की कोशिश नहीं की.

मानवता हुई शर्मसार

महिला ने बताया कि लोग उनकी मदद करने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. अगर लोग साथ मिलकर कूद रहे लोगों के लिए चादर या तिरपाल पकड़कर खड़े हो जाते तो तीनों को बचा लिया जाता, लेकिन लोग तो वीडियो बनाते रहे और मानवता को शर्मशार कर दिया. बता दें कि फ्लैट में आग की शुरुआत हॉल से हुई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई. पूरेघर में धुआं फैल गया. वहीं यश के भतीजे ने बताया कि मई 2023 में तीन करोड़ 50 लाख में चार कमरों का पेंटहाउस खरीदा गया था, लेकिन सब खत्म हो गया.

Related Articles

Back to top button