ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मध्यप्रदेश

‘उसके साथ दो और लोग भी थे…’ बस में साथ बैठी लड़की का दावा, राजा की Reels देखते ही भड़क गई थी सोनम

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि वारदात के बाद सोनम शिलॉन्ग से भागकर इंदौर आई. फिर यहां से वाराणसी गई. वाराणसी बस स्टैंड से सोनम गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी. इस दौरान सोनम के साथ दो और लोग भी मौजूद थे. हालांकि, ये लोग गिरफ्तार आरोपियों में से नहीं हैं. इस बात का खुलासा गाजीपुर की एक युवती उजाला यादव ने किया है. युवती का दावा है कि वह भी उसी बस में थी, जिसमें सोनम बैठी थी. उसने राजा रघुवंशी के भाई सचिन को फोन कर इस बात की जानकारी दी है.

उजाला ने बताया कि सोनम वाराणसी अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड से गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी, इसी दौरान नंदगंज में वह उतर गई. नंदगंज से कुछ ही दूरी पर गाजीपुर है. जब वह बस में बैठने के लिए आई थी, उस समय उसके साथ दो युवक भी मौजूद थे, जो युवती को बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए आए हुए थे. फिलहाल वो दो लोग कौन हैं, यह रहस्य बना हुआ है.

राजा के भाई सचिन ने पुलिस से की ये मांग

राजा के भाई सचिन का कहना है कि संभवत: राज कुशवाहा जिस तरह से गाजीपुर के आसपास का रहने वाला है, तो निश्चित तौर पर वे उसी के परिवार वाले होंगे. अब इस पूरे मामले में शिलांग पुलिस को जांच पड़ताल करनी चाहिए. साथ ही उजाला यादव ने मृतक राज रघुवंशी के भाई सचिन को इस बात की भी जानकारी दी कि वह मेरे बगल में ही बैठी थी. जब मैं राजा रघुवंशी से संबंधित मौत की खबरों की इंस्टाग्राम पर रिल्स देख रही थी तो वो मुझ पर गुस्सा हो गई थी. इस तरह की रिल्स नहीं देखने की बात कही थी.

जींस-टीशर्ट पहने हुए थी सोनम

उजाला के मुताबिक, बस में सोनम पूरी तरीके से मुंह को छुपाए हुए थी. वो जींस और टीशर्ट पहने हुए थी. वो नॉर्मली बैठी थी, लेकिन किसी से कोई बात नहीं कर रही थी. उजाला यादव का कहना है कि वह खुद लखनऊ से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान उसने भी वाराणसी स्टैंड से बस पकड़ा था. बस में ही उससे सोनम की मुलाकात हुई थी. उजाला का दावा है कि यदि मौके का उस दिन का सीसीटीवी फुटेज निकाला जाए, तो पूरी सच्चाई पता चल जाएगी.

11 मई को हुई थी शादी

इसी साल 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए, जहां पर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात की मास्टरमाइंड सोनम थी. हालांकि, पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज और अन्य तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Related Articles

Back to top button