ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
मध्यप्रदेश

‘उसके साथ दो और लोग भी थे…’ बस में साथ बैठी लड़की का दावा, राजा की Reels देखते ही भड़क गई थी सोनम

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि वारदात के बाद सोनम शिलॉन्ग से भागकर इंदौर आई. फिर यहां से वाराणसी गई. वाराणसी बस स्टैंड से सोनम गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी. इस दौरान सोनम के साथ दो और लोग भी मौजूद थे. हालांकि, ये लोग गिरफ्तार आरोपियों में से नहीं हैं. इस बात का खुलासा गाजीपुर की एक युवती उजाला यादव ने किया है. युवती का दावा है कि वह भी उसी बस में थी, जिसमें सोनम बैठी थी. उसने राजा रघुवंशी के भाई सचिन को फोन कर इस बात की जानकारी दी है.

उजाला ने बताया कि सोनम वाराणसी अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड से गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी, इसी दौरान नंदगंज में वह उतर गई. नंदगंज से कुछ ही दूरी पर गाजीपुर है. जब वह बस में बैठने के लिए आई थी, उस समय उसके साथ दो युवक भी मौजूद थे, जो युवती को बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए आए हुए थे. फिलहाल वो दो लोग कौन हैं, यह रहस्य बना हुआ है.

राजा के भाई सचिन ने पुलिस से की ये मांग

राजा के भाई सचिन का कहना है कि संभवत: राज कुशवाहा जिस तरह से गाजीपुर के आसपास का रहने वाला है, तो निश्चित तौर पर वे उसी के परिवार वाले होंगे. अब इस पूरे मामले में शिलांग पुलिस को जांच पड़ताल करनी चाहिए. साथ ही उजाला यादव ने मृतक राज रघुवंशी के भाई सचिन को इस बात की भी जानकारी दी कि वह मेरे बगल में ही बैठी थी. जब मैं राजा रघुवंशी से संबंधित मौत की खबरों की इंस्टाग्राम पर रिल्स देख रही थी तो वो मुझ पर गुस्सा हो गई थी. इस तरह की रिल्स नहीं देखने की बात कही थी.

जींस-टीशर्ट पहने हुए थी सोनम

उजाला के मुताबिक, बस में सोनम पूरी तरीके से मुंह को छुपाए हुए थी. वो जींस और टीशर्ट पहने हुए थी. वो नॉर्मली बैठी थी, लेकिन किसी से कोई बात नहीं कर रही थी. उजाला यादव का कहना है कि वह खुद लखनऊ से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान उसने भी वाराणसी स्टैंड से बस पकड़ा था. बस में ही उससे सोनम की मुलाकात हुई थी. उजाला का दावा है कि यदि मौके का उस दिन का सीसीटीवी फुटेज निकाला जाए, तो पूरी सच्चाई पता चल जाएगी.

11 मई को हुई थी शादी

इसी साल 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए, जहां पर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात की मास्टरमाइंड सोनम थी. हालांकि, पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज और अन्य तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Related Articles

Back to top button