ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
उत्तरप्रदेश

हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में योगी सराकर में शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गईं. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर शिक्षा मंत्री के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गईं. हादसे में मंत्री गुलाबो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि मंत्री गुलाबो देवी का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.

बता दें कि गुलाबो देवी योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. 2022 में भी लगातार 5वीं बार चुनाव जीतकर गुलाबो देवी योगी मंत्रिमंडल की सबसे सीनियर महिला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनीं. गुलाबो देवी संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं. चंदौसी के ही कन्या इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका और फिर इसी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है.

1991 में उन्होंने पहली बार चंदौसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीती. इसका बाद उनकी इस सीट से साल 1996, 2002, 2017 व 2022 में भी जीत हुई. 2008 से 2012 के बीच उनको यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष का पद दिया गया.

सड़क हादसे का शिकार हुईं मंत्री

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं. छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में तैनात गाड़ियों को भी रुकना पड़ा. मंत्री के गाड़ी का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया. इस कारण गाड़ी सामने चल रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई.

हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मंत्री को गाड़ी से निकालकर तुरंत पास के रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंत्री गुलाबो देवी का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

Related Articles

Back to top button