गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

हरियाणा के हिसार के बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, दो छात्रों ने चाकू से हमलाकर प्रिंसिपल को घायल कर दिया. प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को अनुशासन में रहने और बाल काट कर स्कूल आने की सलाह दी थी. वहीं प्रिंसिपल पर हुए चाकू से हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
हिसार के बास बादशाहपुर गांव में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर दो छात्रों ने अचानक चाकू से हमलाकर दिया. हमले के दौरान प्रिंसिपल गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं चाकू की घटना से स्कूल परिसर में दहशत का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह की हत्या कर दी. चाकू से हमले में जगबीर सिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.