ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
व्यापार

5 सालों में 9916% रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, अब खुद ही 10 गुना हो जाएंगे आपके शेयर

शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जो अपने शानदार रिटर्न की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गए हैं. उन्हीं में से एक कंपनी है इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड जिसने इंवेस्टर्स को 5 सालों में 9916% का मुनाफा दिया है. लेकिन अब कंपनी दूसरी वजहों से चर्चा में आई है. इडो थाई सिक्योरिटी लिमिटेड 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट बता दी है. आइए आपको बताते हैं कि इस कंपनी के शेयर आपके पोर्टफोलियो में 10 गुना कैसे होंगे और इसका रिटर्न पैटर्न क्या रहा है.

इडो थाई सिक्योरिटी लिमिटेड ने रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय की है. यानी जो निवेशक इस कंपनी में 18 तरीख के पहले निवेश करेंगे. उन्हें इसका फायदा होगा. वही, स्प्लिट रेशियो की बात करें 10:1 का सीधा सा मतलब यह है कि अगर आपके पास कंपनी के 50 शेयर हैं, तो वह स्प्लिट के बाद 500 हो जाएंगे. निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयर बढ़ जाएंगे.

क्यों हो रहा स्प्लिट?

कंपनी की ओर से 2 जुलाई को हुई बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट को लेकर फैसला किया गया. इसके बारे में पहली जानकारी 30 मई की एक्सचेंज फाइलिंग में सामने आई थी. कंपनी का यह फैसला शेयरों की खरीद-बिक्री को आसान करना और निवेशकों के लिए आकर्षक बनाना है. जब शेयर का मूल्य (फेस वैल्यू) कम होता है, तो उसकी कीमत भी कम लगती है. इससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर में पैसा लगाना आसान हो जाता है.

तेजी से बढ़ने वाला मल्टीबैगर शेयर

इंडो थाई सिक्योरिटीज ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. पिछले 1 साल में इसने 564% का रिटर्न दिया. 2 साल में 653% और 3 साल में 835% की बढ़ोतरी हुई. वहीं, 5 साल में यह 9916% तक बढ़ा, जो लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए बड़ी कामयाबी है. वहीं, 10 जुलाई 2025 को कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 2,184.13 करोड़ रुपये थी. 11 जुलाई को शेयर BSE पर 1868.05 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.03% की मामूली गिरावट थी. पिछले 52 हफ्तों में शेयर की कीमत 241.50 रुपये से 2,200.20 रुपये के बीच रही है.

Related Articles

Back to top button