गोरखपुर: PSC कैंप में लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा, ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा… धरने पर बैठीं

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. ट्रेनी महिला सिपाहियों ने पानी, खाना और नहाने जैसी कई व्यवस्थाओं को लेकर आरोप लगाए. करीब 600 महिला सिपाही रोती और चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आईं और कर हंगामा करने लगीं. यही नहीं वह रोड को जाम कर बैठ गईं. ट्रेनी महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में 360 लोगों के रहने का इंतजाम है. लेकिन 600 लड़कियां वहां रह रही हैं
उनका कहना है कि जब गोरखपुर के पीएससी बिछिया में जगह नहीं थी तो उन्हें यहां क्यों भेजा गया. पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार और सीओ दीपांशी राठौर ने मौके पर पहुंचकर ट्रेनी महिला सिपाहियों को समझाया, जिसके बाद सभी ट्रेनी महिलाएं ट्रेनिंग सेंटर के अंदर वापस गईं. 21 जुलाई से गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में ट्रेनी महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है. बुधवार, 23 जुलाई को करीब 600 महिला सिपाहियों ने हंगामा किया.