प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, ब्रिटेन में होगी कीर स्टार्मरसे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. पीएम अपने इस दौरे में ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा करने वाले हैं. यहां वे नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे सबसे पहले ब्रिटेन पहुंचेंगे. इसके बाद मालदीव की यात्रा करेंगे. इस दौरान ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते समेत पर हस्ताक्षर के अलावा अन्य मुद्दों पर पीएम कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से रवाना होते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं. एक ऐसा देश जिसके साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने पिछले कुछ सालों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है. मैं प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ अपनी वार्ता और किंग चार्ल्स तृतीय के साथ अपनी बैठक के लिए उत्सुक हूं.