ब्रेकिंग
कारोबारी संजय वर्मा हत्याकांड में बड़ी अपडेट, गोली मारकर की गई थी ह'त्या पंजाब में मंडरा रहा बड़ा खतरा! High Alert पर प्रशासन, पढ़ें पूरी Report पंजाब सरकार ने इन बच्चों को लेकर दिए सख्त आदेश, तुरंत कार्रवाई के निर्देश पंजाब भर में हो गई नाकाबंदी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, जारी हुई सख्त हिदायतें Punjab Police ने कांगड़ा के व्यक्ति को किया गिरफ्तार, हैरान करेगा मामला पंजाब का युवक New Zealand में बना पुलिस अफसर, परिवार में खुशी का माहौल BJP काउंसलरों का धरना दूसरे दिन भी जारी, की जा रही यह मांग Canada-Australia जाने का पंजाबियो का टूटा सपना? हैरान करेगी पूरी खबर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर किया विवाद, माचिस जलाकर दी आग लगाने की धमकी ऑनलाइन गेमिंग में गंवा बैठा 3000 रुपये, मां ने डांटा तो फंदे से लटक गया 13 साल का अंकलन… लाश देख भाई...
बिहार

HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में एनकाउंटर

बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में एनकाउंटर हो गया. बिहार पुलिस और नोएडा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गया. ये मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई. डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थानों में 24 केस दर्ज थे. उस पर ‘हम पार्टी’ के नेता का अपहरण करके हत्या करने का भी आरोप था.

सोमवार की सुबह नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस ने मिलकर बदमाश को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था. मुठभेड़ में मारा गया बदमाश बिहार के बेगूसराय के ज्ञान टोल साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. इनामी बदमाश डबलू यादव की तलाश में बिहार पुलिस सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश आई थी और यहां नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाश डबलू यादव से मुठभेड़ हुई.

‘हम पार्टी’ के नेता की हत्या का केस

बदमाश के पास से कई आधुनिक हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. डबलू यादव ने 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या कर उनकी लाश को दियारा में छुपा दिया था. कुख्यात डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या और हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट के कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर बिहार पुलिस ने कुख्यात डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

पुलिस को डबलू के हापुड़ में होने की गुप्त जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस ने डबलू को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी थी. जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो उसे नोएडा एसटीएफ की गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके ऊपर कई संगीन केस दर्ज हैं. दो महीने पहले उसने हम पार्टी के नेता का अपहरण कर लिया था और तब से ही वह फरार चल रहा था.

Related Articles

Back to top button