ब्रेकिंग
पंजाब में मंडरा रहा बड़ा खतरा! High Alert पर प्रशासन, पढ़ें पूरी Report पंजाब सरकार ने इन बच्चों को लेकर दिए सख्त आदेश, तुरंत कार्रवाई के निर्देश पंजाब भर में हो गई नाकाबंदी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, जारी हुई सख्त हिदायतें Punjab Police ने कांगड़ा के व्यक्ति को किया गिरफ्तार, हैरान करेगा मामला पंजाब का युवक New Zealand में बना पुलिस अफसर, परिवार में खुशी का माहौल BJP काउंसलरों का धरना दूसरे दिन भी जारी, की जा रही यह मांग Canada-Australia जाने का पंजाबियो का टूटा सपना? हैरान करेगी पूरी खबर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर किया विवाद, माचिस जलाकर दी आग लगाने की धमकी ऑनलाइन गेमिंग में गंवा बैठा 3000 रुपये, मां ने डांटा तो फंदे से लटक गया 13 साल का अंकलन… लाश देख भाई... सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव
उत्तरप्रदेश

शरीर पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर मारे डंडे…2 घंटे तक टॉर्चर, हापुड़ में बिल्डर के साथ हैवानियत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को बंधक बनाकर दो घंटे तक यातनाएं दी गईं. सात लोगों ने बिल्डर को कमरे में कुर्सी से बांध दिया. फिर तमंचा उनकी कनपटी पर रख बुरी तरह उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपियों ने बिल्डर पर पेशाब किया. उनके प्राइवेट पार्ट में डंडे मारे. पीड़ित बिल्डर का नाम पवन कुमार है. ये पूरा मामला हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी का है.

मामले की शिकायत करने पर बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पीड़ित बिल्डर नगर की सुभाष विहार कॉलोनी का रहने वाला है. बिल्डर ने बताया कि उनके पास एक कर्मचारी काम करता था. बिल्डर ने कर्मचारी पर उनके ऑफिस से एक लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के गहने चोरी का आरोप लगाया.

कर्मचारी के दोस्त ने बिल्डर को बुलाया

बिल्डर के ऑफिस से नकदी और गहने 10 दिन पहले चोरी किए गए थे. बिल्डर ने इस चोरी की तहरीर कस्बा चौकी में दी, लेकिन पुलिस जांच के नाम पर टालती रही. इस बीच आरोपी कर्मचारी गायब हो गया. बिल्डर के अनुसार, उसको 27 जुलाई को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को कर्मचारी का दोस्त बताया और चोरी के खुलासे में सहायता की बात की और उनको मोदीपोन कॉलोनी बुलाया.

घटना का वीडियो भी बनाया

पीड़ित बिल्डर का आरोप है कि मोदीपोन कॉलोनी स्थित मकान में तमंचे के बल पर उनको सात से ज्यादा आरोपियों ने बंधक बना लिया. फिर कुर्सी से बांधकर दो घंटें तक डंडों और बेल्ट से उनकी पिटाई की. बिल्डर ने आरोपियों पर उनपर पेशाब करने और उनके प्राइवेट पार्ट पर वार करने का भी आरोप लगाया. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया.

पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा. बिल्डर ने पुलिस पर घटना के पांच दिन बाद भी मामला दर्ज न करने का आरोप लगाया. वहीं एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामाला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button