देश
आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल

आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को एक ग्रेनाइट की खदान में भारी चट्टान के गिरने से ओडिशा के छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि कम से कम तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे उस समय हुआ जब 10 से 15 मजदूर खदान में काम कर रहे थे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित ओडिशा के निवासी हैं. हमें संदेह है कि पानी रिसाव के कारण चट्टान खिसकी और हादसा हुआ. घटनास्थल पर कोई विस्फोट या भूकंपीय गतिविधि नहीं हुई थी. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है.