पंजाब
डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

फरीदकोट : पंजाब सरकार ने डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए फरीदकोट से ब्यास के लिए PRTC की बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस कोटकपूरा से चलेगी और सीधी ब्यास पहुंचेगी।
बता दें कि इससे पहले कोई भी सरकारी बस सीधे ब्यास के लिए नहीं जाती थी, जिस कारण डेरा ब्यास जाने वाली संगत को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब जब यह सरकारी बस सेवा ब्यास के लिए शुरू हो गई है, तो इससे डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से बड़ी राहत मिलेगी।
यह पहली सरकारी बस है जो कोटकपूरा से ब्यास तक जाएगी, जिससे आम लोगों और श्रद्धालुओं दोनों को लाभ मिलेगा। इस बस सेवा को आज PRTC के चेयरमैन रंजोत सिंह हडाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।