ब्रेकिंग
विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं MLA अनमोल गगन मान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप महानगर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Power Cut दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती! पंजाब के कई इलाकों में मंडराया संकट! लोगों में दहशत का माहौल स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी, Students व Parents हो जाएं सावधान! पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार
मनोरंजन

8 दिन की शूटिंग के बाद जिस फिल्म से बाहर होना चाहते थे शाहिद कपूर, वो साबित हुई ब्लॉकबस्टर

शाहिद कपूर ने अपने पिता पंकज .और मां नीलिमा अजीम की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में ही करियर बनाया. शाहिद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. तब से लेकर अब तक वो कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दो दशक के करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्में दीं. उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ऐसी भी रही है जिसकी शूटिंग के 8 दिन के बाद अभिनेता उसे छोड़ना चाहते थे.

शाहिद कपूर का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था. उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ थी. ये पिक्चर अभिनेता को 250 ऑडिशन देने के बाद मिली थी. हालांकि दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. इसके बाद 2004 में उनकी दो फिल्में ‘फिदा’ और ‘दिल मांगे मोर’ भी फ्लॉप निकल गई थीं. इसके बाद शाहिद की ‘दीवाने हुए पागल’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और शिखर को भी दर्शकों ने नकार दिया.

8 दिन के शूट के बाद क्यों छोड़ना चाहते थे ‘विवाह’?

एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के चलते शाहिद कपूर काफी परेशान थे. हालांकि सूरज बड़जात्या ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी फिल्म ‘विवाह’ (2006) का ऑफर दे दिया. शाहिद ने फिल्म में एक सिंपल लड़के का किरदार निभाया था और ये कॉन्सेट अभिनेता के लिए नया था. आठ दिन की शूटिंग के बाद वो सूरज के पास गए और उनसे कहा कि अगर वो अभी भी दूसरे एक्टर को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. लेकिन सूरज ने उन्हें सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोकस करने के लिए कहा.

ब्लॉकबस्टर निकली थी फिल्म

19 साल पहले आई विवाह एक पारिवारिक फिल्म थी. इसमें शाहिद ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था. जबकि उनके अपोजिट एक्ट्रेस अमृता राव पूनम के किरदार में थीं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी पिक्चर ने भारत में बजट से करीब चार गुना ज्यादा 31.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की दुनियाभर में कमाई करीब 50 करोड़ रुपये हुई थी. इस फिल्म ने फ्लॉप हो रहे शाहिद को बॉलीवुड में पहचान दिलाई और फिर एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Related Articles

Back to top button