ब्रेकिंग
देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप महानगर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Power Cut दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती! पंजाब के कई इलाकों में मंडराया संकट! लोगों में दहशत का माहौल स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी, Students व Parents हो जाएं सावधान! पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार लाड़ली बहनों के खाते में होगी नोटों की बारिश, भाईदूज पर सरप्राइज गिफ्ट
उत्तरप्रदेश

‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड

उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक होटल में युवक ने गोलियां चला दीं. दरअसल, उसने होटल वालों से लड़की की डिमांड की थी. कहा था- मुझे एक रात के लिए लड़की चाहिए. होटल वालों ने जब उसे मना किया तो वो बौखला उठा. उसने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दिल दहला देने वाली ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है. मामला मेरठ के टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल का है. गोलीबारी की इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. मेरठ के वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है. होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं. सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और लड़की देने की बात कही.

सुमित ने कहा कि युवक की इस तरह की मांग से वे हैरान रह गए. उन्होंने युवक को बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं होता. इस पर युवक अचानक भड़क गया. आरोप है कि उसने तुरंत गाली गलौज शुरू कर दी. सुमित के मुताबिक, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार युवक ने इस तरह की अनर्गल मांग कैसे कर दी और मना करने पर वह इस तरह से उग्र कैसे हो गया. बहरहाल, होटल वालों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और अपनी बात पर अड़े रहे. अंत में युवक ने धमकी दी और उस समय मौके से चला गया.

मुंह पर रुमाल बांधकर दोबारा पहुंचा आरोपी

आरोपी युवक करीब 10 बजे आरोपी दोबारा मुंह पर रुमाल बांधकर आया और होटल पर फायरिंग कर दी. गोली शीशे में लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर जान बचाई. थाना पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली. आरोपी की पहचान टीपीनगर क्षेत्र निवासी राज के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया.

Related Articles

Back to top button