ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
बिहार

सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया… SIR पर तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सुप्रीम कोर्ट की राय के बाद आरजेडी नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR को लेकर के हम सभी विपक्षी दलों ने सदन, संसद या सड़क हो सभी जगह पर हमने लड़ाई लड़ी है. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, आज जो अंतरिम आर्डर आया है, हम कह सकते है कि जीत हुई है. SIR पर जो हमारी मांग थी उस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई है. यह न्याय की जीत है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग छुपाने का काम कर रहा था. उसको सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया, जो अंतरिम फैसला आया है, उसमें इलेक्शन कमीशन को कोर्ट ने कहा है. आधार कार्ड लेना अनिवार्य है, जो 65 लाख नाम काटा गया है उसकी सूची बूथ वाइज लगाई जाए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कारण बताने के लिए भी कहा है क्यों नाम काटा गया?कौन मृतक है कौन ट्रेसेबल नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि विज्ञापन के माध्यम से लोगों को बताने का भी निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को दिया है कि जिन लोगों का नाम काटा है, उन्हें सूचित किया जाए. लोकतंत्र को हमेशा और नरेंद्र मोदी खत्म करना चाहते थे. लोकतंत्र की जो जननी है बिहार, वहां से लोकतंत्र को हम किसी भी कीमत पर खत्म में नहीं होने देंगे.

बिहार के लोगों और लोकतंत्र की जीत

उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के जिन लोगों का नाम काटा गया. उन्हें हमने दिल्ली में भेजा. राहुल गांधी के पास भेजा. वह सुप्रीम कोर्ट गए और आज देखिए एक बड़ी जीत बिहार के लोगों की लोकतंत्र की संविधान की और बिहार की जनता की हुई है.

 एक बड़ी जीत बिहार के लोगों की लोकतंत्र की संविधान की और बिहार की जनता की हुई है.

उन्होंने कहा कि हमने 27 जून को सबसे पहले प्रेस कांफ्रेंस करके देश की जनता को एसआईआर पर बताया था, जो जल्दबाजी चुनाव आयोग दिखा रही थी, अल्प समय की जो डेडलाइन थी और जो आयोग की हिडन एजेंडे है वह लोगों के बीच रखा. 9 जुलाई को हमने बिहार बंद किया राहुल गांधी भी उसमें आए. हमने इस लड़ाई को लड़ी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बीजेपी को छोड़कर एनडीए के और विपक्ष के सभी को पत्र लिखा था. सब नेताओं का जवाब भी आया, सब लोगों ने समर्थन जताने का काम किया. 300 से अधिक सांसद पैदल मार्च की है. घंटे तक सभी सांसदों को डिटेंड रखा गया. हम लोगों ने सदन सड़क और संसद तक इस लड़ाई को लेकर गए. हम देश के सभी विपक्षी पार्टी को देना चाहते हैं.मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश यादव समेत में सभी विपक्षी दल के नेता को धन्यवाद देना चाहता हूं. योगेंद्र यादव और उनकी टीम जो की एक शानदार अधिवक्ता है उनको धन्यवाद देना चाहूंगा.

लोकतंत्र, संविधान और वोट बचाने की लड़ाई जारी रहेगी

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, संविधान और वोट बचाने की हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद हर एक चीज पर हमारी पैनी नजर रहेगी. कौन अधिकारी क्या किसके कहने पर कर रहा है इस पर हमारी नजर है. अब हमारी पार्टी लाठी नहीं, लैपटॉप डाटा एआई सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करती है. हमें सभी लोगों ने गाली दी लेकिन चुनाव आयोग के कमिश्नर साहब ने जवाब नहीं दिया. ज्ञानेश गुप्ता ने एक बार भी हिम्मत नहीं दिखाई कि सामने आकर देश की लोगों को बताएं कि चुनाव आयोग क्या कर रही है?

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने और ईमानदार पत्रकारों में जो इस पर काम किया है इस पर कमिश्नर ने कुछ नहीं कहा. बीजेपी को नंगे पैर वापस भेजेंगे. इस बार चुनाव में एनडीए की करारी हार होने वाली है. एसआईआर पर गलत करने वाले कहीं भी बचाने वाले नहीं हैं. अब जब नाम कटने की सूची सामने आएगी तो इनकी पोल खुलेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR पर घुसपैठियों का हल्ला किया जा रहा था लेकिन कोई आया या नहीं आया गुजराती बिहार का वोटर बन गए.

Related Articles

Back to top button