ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
महाराष्ट्र

मुंबई: बारिश में हेडफोन लगाकर जा रहा था युवक, करंट लगा और हो गई मौत

महाराष्ट्र के मुंबई में एक युवक को हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनना इतना भारी पड़ा था कि जान चली गई. युवक की खुले तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मुंबई में भारी बारिश में हेडफोन लगाकर चलना एक युवक की जान पर बन आया. युवक ने कानों में हेडफोन लगाए हुए थे और सामने बिजली का तार पड़ा हुआ था, जिसमें करंट फैला हुआ था. लोगों ने उसे चिल्लाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन कानों हेडफोन लगे होने की वजह से वह सुन नहीं पाया और करंट की चपेट में आने उसकी मौत हो गई.

ये मामला भांडुप के पन्नालाल कंपाउंड इलाके से सामने आया है. मृतक की पहचान 17 साल के दीपक के रूप में हुई है, जो सोमवार को कानों में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए जा रहा था. तभी बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई. दीपक एलबीएस मार्ग स्थित अपने घर की ओर पैदल जा रहा था, लेकिन सड़क पर बिजली मीटर का एक हाई-टेंशन तार खुला था, जिसमें करंट फैला हुआ था. उसी की चपेट में आने से दीपक की मौत हो गई.

मौके पर ही हो गई युवक की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दीपक ने हेडफोन लगाए हुए था. यहां लोगों ने उसे आवाज देकर किनारे हटने के लिए कहा और बताया कि तारों में करंट आया हुआ है, लेकिन कानों में हेडफोन लगे होने के कारण वह सुन नहीं पाया और बिजली के तारों में फैले करंट की चपेट में आ गया. बिजली का झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस तरह युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली.

स्थानीय लोगों ने बचाई कई लोगों की जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि जो लोग भी इस रास्ते से गुजर रहे थे. उन्हें उधर जाने से रोका गया और उनकी जान बचाई गए, लेकिन दीपक ने हेडफोन लगाए हुए थे. इसलिए वह नहीं सुन पाया और सीधा करंट की चपेट में आ गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. इस तरह स्थानीय लोगों की सावधानी से कई नागरिकों की जान बच गई. महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. सड़कें जलमग्न हो गई हैं और जगह-जगह जलभराव हो गया है.

Related Articles

Back to top button