झांसी में बने ट्रांसफॉर्मर को खरीदेंगें दुनिया के 8 देश, जर्मनी-हॉलैंड, मलेशिया समेत अफ्रीकन देशों में डिमांड

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) इतिहास रचने को तैयार है. अब BHEL न सिर्फ देश बल्कि यूरोप और अफ्रीका की बिजली की धड़कन बनने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक झांसी भेल यानी BHEL को 6900 करोड़ रुपए का बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है, जिसमें से करीब 30 प्रतिशत ट्रांसफॉर्मर विदेशों को सप्लाई किए जाएंगे. यानी आने वाले दिनों में जर्मनी, पोलैंड, हॉलैंड, फिनलैंड, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और मलेशिया जैसे देशों में झांसी में बना करंट दौड़ेगा.
भेल (BHEL) झांसी की पहचान पावर ट्रांसफॉर्मर, रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर, ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफॉर्मर और ईएसपी बनाने में है और यही वजह है कि दुनिया भर में अब इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. चालू वित्तीय वर्ष में ही कई देशों ने बड़े पैमाने पर ऑर्डर दिए हैं. झांसी की मिट्टी में बना हर ट्रांसफॉर्मर अब विदेशी धरती पर भी ऊर्जा का नया अध्याय लिखेगा और नई ऊर्जा देगा.