बिहार: सुपौल में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, मां जानकी मंदिर में भी करेंगी पूजा!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में SIR प्रक्रिया के खिलाफ इन दिनों बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. मंगलवार (26 अगस्त) को , हरतालिका तीज के दिन कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस यात्रा में शामिल हुए. दो दिन तक इस यात्रा में रहने वाली प्रियंका कल गणेश चतुर्थी के दिन मां जानकी की धरती सीतामढ़ी में भी यात्रा में मौजूद रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक, राहुल-प्रियंका मां जानकी के मंदिर भी दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. हालांकि, सुरक्षा कारणों, रुट और प्रशासन से अनुमति के वगैर अभी तक इसको लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा नौवें दिन के ब्रेक के बाद आज सुपौल से मधुबनी की तरफ रवाना हुई. इस दौरान राहुल-तेजस्वी के साथ जीप पर प्रियंका गांधी भी नजर आईं. ये पहला मौका था जब प्रियंका इस यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया. प्रियंका की एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.