ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
बिहार

5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग

बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली पांचवीं की छात्रा ने खुद को आग लगा ली. उसने स्कूल के बाथरूम में जाकर पहले खुद पर कैरोसिन छिड़का. उसके बाद अपने आपको आग लगा ली. गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को PMCH में भर्ती कराया गया है.

घटना गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय की है. बुधवार को छात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, बच्ची रोजाना की तरह सुबह 9 बजे स्कूल गई थी. वहां फिर उसने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है. यही नहीं, पुलिस वालों के साथ भी मारपीट हुई है. लोगों ने तो थानेदार को ही थप्पड़ जड़ दिए. फिलहाल, सेंट्रल एसपी दीक्षा सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

पुलिस ने बताया- छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है. छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा है. स्कूल के बाहर अभी भी भारी भीड़ जुटी हुई है, जिसे हटाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस लोगों की समझाइश में जुटी है. उधर, मौके पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है. जिसमें करीब आधा लीटर तेल बचा है. बाथरूम के बाहर नीले रंग का कपड़ा भी पड़ा हुआ है. बाथरूम को सील कर दिया गया है. FSL की टीम जांच कर रही है.

स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद डर के मारे स्कूल के कुछ टीचर भी भाग गए हैं. जब भीड़ स्कूल में पहुंची थी तो वहां जमकर तोड़फोड़ की गई. कुर्सियों और टेबल को तोड़ा गया है. जरूरी पेपर्स तक फाड़ दिए गए हैं. परिवार के लोंगों ने इसे हत्या बताया है. कहा- उसे किसी ने मारा है. या फिर बेटी ने किसी के दबाव में आकर खुद आग लगा ली है.

बाथरूम से धुआं निकलता दिखा

अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, जोया नाम की बच्ची बुधवार की सुबह स्कूल के बाथरूम में चली गई. उसके हाथ में एक बोतल भी थी. बाथरूम में जाने के बाद कुछ छात्रों को बाथरूम से धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद से हंगामा मचा. पुलिस अब स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है.

Related Articles

Back to top button