बारिश-भूस्खलन से 5 राज्यों में तबाही! जम्मू-कश्मीर में 41 की मौत, हिमाचल में 584 सड़कें बंद, पंजाब में अलर्ट

बारिश-बाढ़ और भूस्खलन ने देश के पांच राज्यों में भारी तबाही मचाई हुई है. जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन से मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. वहीं, हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से 10 जिलों में 584 सड़कें बंद हैं. पंजाब के स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. यूपी के 17 जिलों के 688 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के चार जिलों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से तबाही मची हुई है. बीते 48 घंटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें से 34 लोग वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आए. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं. जम्मू में 24 घंटे में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है. झेलम नदी ने अनंतनाग और श्रीनगर में चेतावनी स्तर पार कर लिया, जिससे कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाके डूब गए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.