ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
बिहार

जल रहे थे घर, निगम मुख्यालय भी फूंका… 20 बाइकें स्वाहा; बिहार के इस गांव ने सामने से देखी नेपाल हिंसा

बिहार में अररिया जिला है. नेपाल में हुए तख्तापलट के चलते यह जिला भी अलर्ट पर है. बॉर्डर पर बसे गांवों में दहशत का माहौल है. इस जिले में ही जोगबनी है, जोकि बॉर्डर से सटा है. यहां के लोगों ने बॉर्डर के पास हो रहे उत्पात को सामने से देखा. जोगबनी से 400 मीटर की दूरी पर नेपाल में रानी भंसार के समीप प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आगजनी की.

जोगबनी के अजय प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रंगेली महानगरपालिका समेत पास के सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया. घरों में आग लगा दी. बिराटनगर के टॉवर चौक के समीप टॉयर में आग लगाकर लोगों ने प्रदर्शन किया. 20 बाइकें जला दी गईं. बॉर्डर पार हुए हिंसा के बाद भारत की तरफ की दुकानें बंद होने लगीं.

प्रशासन ने जोगबनी बॉर्डर से नेपाल की ओर जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. हिंसा को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया हैं. अररिया, किशनगंज जिले में खुली सीमा होने के कारण माइकिंग कराई जा रही है. लोगों से नेपाल की ओर न जाने की अपील की जा रही है.

सामीवर्ती जिले में प्रशासन अलर्ट पर

बिहार के सात जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज नेपाल से बॉर्डर साझा करते हैं. इन जिलों में भी प्रशासन अलर्ट पर है. पड़ोस में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. पुलिस और एसएसबी के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. जोगबनी बॉर्डर पर बैरियर को गिरा दिया गया हैं. हालांकि इलाज के लिए आने जाने वाले एम्बुलेंस के लिए रोक नहीं है.

इन जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

मामले की गंभीरता को देखते हुए अररिया जिलाधिकारी ने जोगबनी सीमा पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. अब एसएसबी ने बॉर्डर से लेकर स्टेशन चौक तक तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था संभाल लिया है. इस बीच जोगबनी बाजार लगभग बंद दिखा. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जोगबनी सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.इसके साथ ही सीमावर्ती जिले किशनगंज में भी पुलिस और एसएसबी ने निगरानी बढ़ा दी है. खासकर नेपाल व बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गया है. रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किशनगंज एसपी सागर कुमार खुद थानाध्यक्ष से स्थिति की जानकारी ले रहे है. चेक पोस्टों में चेकिंग के दौरान हर आने जाने वाले वाहनों की डिक्की की तलाशी ली जा रही है. किशनगंज जिले के गलगलिया, जियापोखर, सुखानी, फतेहपुर, दिघलबैंक सहित आधा दर्जन थाने नेपाल सीमा से लगते हैं. इस कारण यहां विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है.

Related Articles

Back to top button