ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
मध्यप्रदेश

रोज खाती है 60 से 70 रोटियां, फिर भी शरीर में रहती है कमजोरी; एमपी की महिला को ये कैसी बीमारी?

क्या आपने सुना है कि किसी को खाने की बीमारी हो गई हो. जाहिर है आपका जवाब ना ही होगा, लेकिन एक महिला को खाने की बीमारी हो गई है. वो सुबह से शाम तक खाती रहती है. हैरानी की बात ये है कि महिला सुबह से रात तक में 60 से 70 रोटियां खा जाती है. फिर भी उसे कमजोरी लगती है. महिला के मायके और ससुराल वाले परेशान हो गए हैं. महिला का इलाज भी कराया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.

महिला की रोज की खुराक 60 से 70 रोटियों की है. हम जिस महिला के बारे में आपको बता रहे हैं वो मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सुठालिया कस्बे के पास नेवज गांव की निवासी है. महिला का नाम मंजू सौंधिया (28) है. उसके दो बच्चे हैं. मंजू को तीन साल पहले इस अजीब बीमारी ने अपनी जकड़ में ले लिया. इस बमारी ने उसका जीवन मुश्किल कर दिया है. महिला हर पल बस रोटी खाती और पानी पीती है.

महिला डॉक्टर बोली- साइकियाट्रिक डिसऑर्डर

मंजू ने छह माह पहले एक महिला डॉक्टर को दिखाया था. उसे भर्ती करके उसका इलाज किया गया क्योंकि उसको घबराहट हो रही थी. जब बाद में महिला फिर गई तो डॉक्टर ने उसे मल्टीविटामिन की दवाएं दी थीं. मंजू को देखने वाली महिला डॉक्टर ने बताया कि ये एक साइकियाट्रिक डिसऑर्डर है, जिसमें मंजू खुद को बिना खाया-पिया महसूस करती है, इसीलिए मन को शांत करने के लिए बार-बार रोटी खाती और पानी पीती है.

मंजू ने महिला डॉक्टर की सलाह पर भोपाल में एक मनोचिकित्सक को भी दिखाया. उसने मंजू से कहा कि ये कोई मानसिक बिमारी नहीं है. मंजू के भाई ने बताया कि मंजू को कुछ समय टायफाइड हुआ था, जो ठीक हो गया, लेकिन रोटी खाने की इस अजीब बीमारी से मंजू तीन सालों से परेशान हैं. कभी वो 20 से 30 तो कभी 60 से 70 रोटियां खा जाती है.

इलाज में आर्थिक हालात खराब

वहीं मंजू को देखने वाली महिला डॉक्टर ने उसकी रोटी खाने की आदत छूड़ाने के लिए उसको फल, खिचड़ी और अन्य खाने की चीजें देने की सलाह परिवार वालों को दी है. मायके और सुसुराल वालों ने मंजू का इलाज कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इलाज में आर्थिक हालात खराब हो गए. अब तक सरकार की ओर से सहायता नहीं मिली है. परिवार वालों के पास मंजू के इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button