हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर में क्या कर रहे हैं AAP सांसद संजय सिंह, क्यों गेस्ट हाउस में किया बंद? मिलने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. पूरी आप पार्टी इसका विरोध कर रही है. आप सांसद संजय सिंह विधायक विधायक की नजरबंदी को लेकर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. यहां वे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया.
आप सांसद संजय सिंह और आप नेताओं का आरोप है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. संजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.






