देश
जूस पीते समय आया हार्ट अटैक, अचानक जमीन पर गिरा युवक, CPR भी नहीं आया काम; मौत

हार्ट अटैक से होने वाली मौतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. उम्र चाहे जो भी हो, कई लोग अचानक हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सड़क पर जूस पीते समय युवक को दिला का दौरा पड़ गया, जिससे आचानक गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मामला रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम का है. यहां एक युवक जूस की दुकान कर पहुंचा और दुकानदार से जूस लिया. जूस पीते समय युवक युवक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसेसे वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा. कोई कुछ समझ पाता कि इससे पहले युवक ने दमा तोड़ दिया. मृतक युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.