मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप Coldrif से बच्चों की मौत मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को निलंबित करने और उन पर FIR दर्ज करने की कार्रवाई पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ा विरोध जताया है. IMA ने कलेक्टर को पत्र लिखकर डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया है और उन्हें दोषमुक्त करने की मांग की है.
शनिवार रात परासिया थाना में डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की दवा निर्माता कंपनी मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
IMA छिंदवाड़ा ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि असली दोषी कंपनी है. गलती दवाई बनाने वाली कंपनी की है, इसमें डॉक्टर प्रवीण सोनी की गलती नहीं है.
डॉक्टर की गिरफ़्तारी पर IMA केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से बात करेगा. IMA का कहना है कि कफ सिरप की वजह से जो हुआ उसके लिए डॉक्टर जिम्मेदार क्यों है?
IMA अब गिरफ्तार डॉक्टर को रिहा करने की मांग कर रहा है. एसोसिएशन की एक टीम छिंदवाड़ा जाएगी और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात करेगी.
CM के निर्देश पर निलंबन और FIR
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री तरुण राठी ने डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. निलंबन का कारण बताया है कि डॉ. सोनी पर निजी प्रैक्टिस के दौरान इलाज में ‘गंभीर लापरवाही’ बरती और ‘अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से नहीं किया.