राजस्थान
रिश्ता शर्मसार: झुंझुनूं में पिता ने खुद ही किया बेटी का अपहरण, पूरी वारदात CCTV में कैद

राजस्थान के झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 56, रानी सती रोड स्थित जमात के मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची का अपहरण हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरण का आरोप खुद बच्ची के पिता पर लगाया गया है. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
फुटेज में आरोपी पिता को बच्ची को गोद में उठाकर बिना कुछ कहे वहां से जाते हुए साफ देखा जा सकता है. कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता आकांक्षा सोनी ने अपने पति हेमंत सोनी (निवासी महलाना बास, राजगढ़, चुरू) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. आरोपी हेमंत सोनी चुरू के महलाना बास का रहने वाला था.