दिल्ली/NCR
हाई-टेक बैंक लूट का मास्टरमाइंड: क्लैट पास युवक कैसे बन गया लुटेरा? बैंक लूटने के लिए इस्तेमाल किया साइंस का ज्ञान

ये कहानी है एक ऐसे लुटेरे की जोकि पढ़ाई में काफी होनहार था. एमएससी-एमफिल की डिग्री इसके पास थी. रसायन विज्ञान के फॉर्मूले इसे जुबानी याद थे. क्लैट परीक्षा पास किया. घरवालों को उम्मीद थी कि बेटा एक दिन बड़ा अफसर बनेगा. लेकिन इसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. उसे जल्दी अमीर बनना था. इसके लिए उसने अपराध का रास्ता चुना. वह बैंक सहित ज्वेलरी दुकानों में लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा. हालांकि, अब उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इसका नाम शुभम (32) है.
शुभम दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से एमएससी और एमफिल पास है. पुलिस जांच में सामने आया है कि शुभम को रसायन विज्ञान की अच्छी नॉलेज है. उसने रासायनिक पदार्थों को मिलाकर एक ‘धुआं बम (Smoke Bomb)’ तैयार किया था, जिसका इस्तेमाल उसने 2017 में बैंक लूट के दौरान किया था.