MVA में सियासी हलचल! कांग्रेस को लेकर राज ठाकरे का बदला रुख? संजय राउत ने किया ‘बड़ा दावा’, क्या है नया समीकरण?

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे खुद चाहते हैं कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (MVA) में रहे. इससे पहले राज ठाकरे के उद्धव के साथ गठबंधन को लेकर एमवीए में कांग्रेस के साथ होने का राज ठाकर ने विरोध किया था. पहले राज ठाकरे कांग्रेस के चलते एमवीए में शामिल होने से मना कर रहे थे लेकिन अब संजय राउत ने राज की कांग्रेस के एमवीए में होने को लेकर बदली भूमिका पर बड़ा बयान दिया है.
संजय राउत ने कहा, खुद राज ठाकरे की इच्छा है कि कांग्रेस को एमवीए में होना चाहिए. यह उनकी भूमिका है निर्णय नहीं. मैं फिर से बोलता हूं क्योंकि हर किसी की महाराष्ट्र में अपनी भूमिका है. जैसे बालासाहेब, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे की अहमियत और भूमिका है. उसी तरह कांग्रेस भी महाराष्ट्र की अहम पार्टी है. इसलिए राज्य के चुनाव आयुक्त से कल की मीटिंग वाले प्रतिनिधिमंडल में राज ठाकरे भी शामिल होंगे.