ब्रेकिंग
कोयला खदानों और बांगो बांध से विस्थापन का दर्द, SECL को अदानी को सौंपने की तैयारी: आलोक शुक्ला हवन कुंड बना मौत का कारण! घी डालने के लिए झुकी महिला की ओढ़नी में लगी आग, भीषण रूप से झुलसने के बाद ... केजरीवाल का गुजरात सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों के दमन में जुटी', AAP के 2 नेताओं की गिरफ्तारी पर गर... जैसलमेर बस हादसा: मृतकों की संख्या पर बड़ा सवाल! 22 शव निकालने के बाद भी बस में मिले कंकाल, आखिर कित... पहली बार छलका नीलम गिरी का दर्द! शादी-तलाक पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस- 'कभी खुशी का एक पल नसीब नहीं ह... विराट कोहली का बड़ा फैसला! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले करोड़ों की प्रॉपर्टी बड़े भइया को सौंपी, क्या है... 'धर्म' को बचाने की लड़ाई: इंग्लैंड में 40 साल पुराने हिंदू मंदिर पर मंडराया खतरा, कम्युनिटी ने शुरू ... त्योहारी सीजन में SpiceJet का तोहफा: दिवाली-छठ के लिए बिहार रूट पर नई उड़ानें शुरू, यात्रियों को मिल... AI वीडियो वॉर हुआ शुरू! गूगल का नया टूल Veo 3.1 लॉन्च, OpenAI के Sora 2 को देगा सीधी टक्कर, जानें क्... दिवाली से पहले की अमावस्या है बेहद खास! नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए अपनाएं ये अचूक और सरल उप...
उत्तरप्रदेश

रावण वध के बाद खूनी खेल! मेले से लौट रहे युवक का मर्डर, क्या हुआ था ऐसा जिससे चली गई जान? परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब रामलीला मंचन देखने गए एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात रजऊ परसपुर गांव में रावण वध लीला खत्म होने के कुछ ही देर बाद हुई. आरोप है कि हमला उस युवक पर हुआ था, जिस पर कुछ समय पहले गांव की एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा था. पुलिस अब इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है.

रजऊ परसपुर गांव निवासी अभिषेक यादव (22 वर्ष) बुधवार देर रात अपने दोस्तों के साथ हाईवे किनारे लगे मेले में गया था. रावण वध का कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग बाजार में टहलने लगे. तभी बरेलीसीतापुर हाईवे पर लगे पुलिस बैरियर के पास अचानक अभिषेक पर किसी ने चाकू से कई हमला कर दिया. हमलावर ने पेट और सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. अभिषेक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा.

दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल, रास्ते में तोड़ा दम

चीख-पुकार सुनकर मेले में मौजूद लोग और उसके साथी दौड़कर मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. अभिषेक के पिता रामकिशन फौजी और ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अभिषेक ने दम तोड़ दिया.

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस को वहां से कुछ खून से सने कपड़े और एक चाकू का कवर मिला है. वहीं अभिषेक के पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल गांव की एक छात्रा ने उनके बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसके बाद लड़की के पिता ने उस पर मुकदमा दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि उसी रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है.

घटना के बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी. इसी दौरान छात्रा का पिता घर पर ही मिल गया. पूछताछ में उसने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन पुलिस ने उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उसे थाने में बैठा लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है .

एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया,प्राथमिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. परिवार की ओर से जो तहरीर दी जाएगी, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

मेले में पहले हुआ था झगड़ा

ग्रामीणों के मुताबिक, रावण वध के कार्यक्रम के बाद मेले में कुछ युवकों के बीच झगड़ा भी हुआ था. पुलिस इस झगड़े को भी हत्या से जोड़कर जांच कर रही है. कुछ लोगों का कहना है कि हमला पहले से सोच-समझकर किया गया था, क्योंकि आरोपी मौके पर चाकू लेकर आए थे. गांव में हुई इस वारदात के बाद माहौल तनावपूर्ण है. मृतक के घर पर मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने गांव में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

Related Articles

Back to top button