रावण वध के बाद खूनी खेल! मेले से लौट रहे युवक का मर्डर, क्या हुआ था ऐसा जिससे चली गई जान? परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब रामलीला मंचन देखने गए एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात रजऊ परसपुर गांव में रावण वध लीला खत्म होने के कुछ ही देर बाद हुई. आरोप है कि हमला उस युवक पर हुआ था, जिस पर कुछ समय पहले गांव की एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा था. पुलिस अब इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है.
रजऊ परसपुर गांव निवासी अभिषेक यादव (22 वर्ष) बुधवार देर रात अपने दोस्तों के साथ हाईवे किनारे लगे मेले में गया था. रावण वध का कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग बाजार में टहलने लगे. तभी बरेलीसीतापुर हाईवे पर लगे पुलिस बैरियर के पास अचानक अभिषेक पर किसी ने चाकू से कई हमला कर दिया. हमलावर ने पेट और सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. अभिषेक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा.