ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
राजस्थान

जैसलमेर बस हादसा: मृतकों की संख्या पर बड़ा सवाल! 22 शव निकालने के बाद भी बस में मिले कंकाल, आखिर कितने लोग हुए थे सवार?

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को हुए भीषण बस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. 6 अब भी वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि बस में से शवों को निकालने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ कंकाल नजर आ रहे हैं.

दरअसल, आग पर काबू पाने के बाद बस को आर्मी कैंट के अंदर ले जाया गया था. वहां से शवों को जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल की फोरेंसिक लैब भेजा गया, जहां डीएनए टेस्ट होना है. शवों को फोरेंसिक लैब भेजे जाने के बाद का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि जली बस के अंदर कुछ कंकाल मौजूद हैं. मतलब कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

हादसे की जांच के लिए SIT गठित

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. SIT को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह FIR पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई द्वारा दर्ज कराई गई है. मामला जैसलमेर सदर थाने में दर्ज हुआ है.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस चित्तौड़गढ़ RTO में रजिस्टर्ड थी और परिवहन विभाग ने इसकी बॉडी को अप्रूव किया हुआ था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये, और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

डीएनए जांच के बाद शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू

बस यात्रियों के शवों का डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने मृतकों के शवों को उनके परिजन को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हर शव को पूरे सम्मान और संवेदनशीलता के साथ एम्बुलेंस के माध्यम से उनके पैतृक गांवों तक पहुंचाया जाएगा.

अधिकारियों के अनुसार, डीएनए जांच के बाद अब तक 9 शव एम्स जोधपुर में और 9 शव महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) में रखे गए हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है. प्रशासन और दोनों जिलों की टीमें निरंतर संपर्क में हैं ताकि सभी प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता और सहयोग मिल सके.

Related Articles

Back to top button