ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
उत्तराखंड

गंगा की मर्यादा भंग! महिला ने बिकनी में लगाई डुबकी, धार्मिक भावनाएं आहत होने पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बिकनी पहने हुए नजर आ रही है. महिला बिकनी पहने हुए गंगा नदी में स्नान करती है. इस दौरान महिला के गले में खूब सारी मलाएं पड़ी हुई हैं. वह मालाओं को उतारती है और नदी में बहा देती है. इसके बाद वह नदी में डुबकी लगाती है. इस दौरान वह ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘गंगा मैया की जय’ बोलती हुई भी दिखती है.

वीडियो में महिला ने माथे पर चंदन भी लगाया हुआ है. ये वीडियो पिछले चार-पांच दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये महिला विदेशी है. कई लोगों ने इसे पवित्र नदी का अपमान बताया, जबकि कुछ ने इसे अपनी इच्छा और स्वतंत्रता से कपड़े पहनने का अधिकार भी बताया.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ये वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने लक्ष्मण झूला के पास का बताया जा रहा है. इस मामले में अभी तक किसी तरह का केस पुलिस में दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ही इस वीडियो को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है. कोई इसे गंगा नदी का अपमान बता रहा है तो कोई इसे महिला की स्वत्रंता बता रहा है. इंस्पेक्टर मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने इस मामले को लेकर कहा कि इसमें कोई शिकायत नहीं मिली है. थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल ने भी बताया की मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

ऋषिकेश एक ऐसा प्रसिद्ध तीर्थस्थान है, जो गंगा नदी के किनारे और हिमालय की तलहटी में स्थित है. इसे योग की राजधानी भी कहा जाता है. क्योंकि यहां कई आश्रम और योग केंद्र हैं, जहां साधक और श्रद्धालु ध्यान, साधना और योग के लिए आते हैं. ऋषिकेश का धार्मिक महत्व काफी पुराना है. यहां स्थित त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला और राम झूला जैसे स्थल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं. इन्हीं में से लक्ष्मण झूला के पास का ये वायरल वीडियो है.

Related Articles

Back to top button