विंटर फैशन अपडेट: सर्दी में भी दिखना है स्टाइलिश? इन ट्रेंडी ड्रेसेस को तुरंत करें अपने वॉर्डरोब में शामिल

स्टाइलिश लुक पाने के लिए सिर्फ सिर्फ ट्रेंडिंग नहीं बल्कि स्टाइलिश कपड़ों को सही तरह से स्टाइल करने की जरूरत होती है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों को ज्यादा फैशन को फॉलो करना पसंद होता है. लेकिन सर्दी के मौसम में लोगों को लगता है स्टाइल थोड़ा फीका पड़ने लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है, सर्दी के मौसम में भी आप गर्म फैब्रिक में अलग-अलग तरह के कपड़ों को अपनी अलमारी में शामिल कर सकते हैं, जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिल सकता है. इसमें तरह-तरह के जैकेट से लेकर स्कर्ट जैसी बहुत सी चीजें शामिल हैं.
अगर आप भी सर्दियों की शुरुआत होने से पहले शॉपिंग करने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कई तरह के कपड़ों को अपने अलमारी में शामिल कर सकते हैं. यह आपके लुक को निखारने में मदद करेंगे. इन्हीं मौसम के मुताबिक कैरी करना भी आसान रहेगा.
लूज स्वेटर या हुडी
महिला और पुरुष दोनों ही ठंड के मौसम में स्वेटर और हुडी तो पहनते ही हैं, लेकिन आप सिंपल की जगह पर अलग-अलग तरह के स्टाइलिश स्वेटर को अपने फैशन का हिस्सा बना सकते हैं. आपको कई तरह के प्रिंटेड में स्वेटर मिल जाएंगे. इसके अलावा आप लूज हुडी वियर कर सकते हैं. जो हर खास मौके के लिए परफेक्ट रहेंगी. आप इसे हर तरह की जींस के साथ स्टाइल कर सकते हैं, जिससे आपको क्लासी लुक मिलेगा. नैरो जींस के साथ लूज स्वेटर और लॉन्ग बूट वियर कर सकते हैं. वहीं अगर इस स्ट्रेट या लूज जींस के साथ पहन रहे हैं, तो आप शूज इसके साथ वियर कर सकते हैं.
लॉन्ग कोट और बॉडीकॉन ड्रेस
इसके साथ ही आप लॉन्ग कोट और जैकेट ठंड के सीजन के लिए खरीद सकते हैं. यह क्रीम, ब्लैक और आयवरी कलर में ज्यादा बेहतर लगेगा. साथ ही इसे आप हर तरह की जींस या ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं. जैसे इस तस्वीर में करिश्मा तन्ना ने एक तरफ नैरो जींस के साथ लॉन्ग जैकेट वियर की है. वहीं दूसरी तरह बॉडीकॉन ड्रेस के साथ लॉन्ग कोट को स्टाइल किया है. उनके ये दोनों की लुक बेहतरीन लग रहे हैं. इसके अलावा आपको गर्म फैब्रिक में बॉडीकॉन ड्रेस मिल जाएंगे, जिससे आप पार्टी पर जाते समय स्टाइल कर सकते हैं.
लेदर की जैकेट और स्कर्ट
सर्दी के मौसम में ऑफिस से लेकर दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर पर जाते समय आप किसी भी स्टाइल की जींस के साथ लेदर की जैकेट वियर कर सकती हैं. इसके अलावा आप गर्म फैब्रिक या फिर लैदर में स्कर्ट वियर की सकती हैं. जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. इसके साथ ही फुटवियर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. नैरो, बॉडीकॉन ड्रेस यास्कर्टके साथ लॉन्ग बूट भी वियर कर सकते हैं. वहीं स्ट्रेस जींस के साथ हील्स या नॉर्मल शूज परफेक्ट रहेंगे.
आप भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन स्टाइल के कपड़ों को अपनी अलमारी का हिस्सा बना सकते हैं. जिसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा. लेकिन इसके साथ ही सही हेयर स्टाइल, फुटवियर, ज्वेलरी और मेकअप का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है. यह सभी मिलकर आपके लुक को निखारने में मदद करते हैं. कुछ स्टाइलिंग मिस्टेक आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है.






