मौत से खिलवाड़: दिल्ली-मेरठ रोड पर चलती गाड़ियों से पटाखे फोड़कर स्टंट, पुलिस ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र से लापरवाही और हुड़दंग का मामला सामने आया है. यहां चलती बाइक और कार पर कुछ युवक पटाखे फोड़ते हुए नजर आए हैं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बीच सड़क हुड़दंग कर अपनी और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालते नजर आ रहे हैं. इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वायरल वीडियो मोदीनगर क्षेत्र के हापुड़ रोड और दिल्ली-मेरठ मार्ग का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक चलती बाइक और कारों पर सवार होकर पटाखे फोड़ रहे हैं. इस दौरान सड़क पर धुएं और धमाकों की आवाज से अफरा-तफरी भरा माहौल नजर आ रहा है. लोगों ने बताया कि इन युवकों को न तो किसी हादसे का डर था और न ही किसी नियम का खौफ.
सड़क पर युवकों का हुड़दंग
उनकी इस हरकत से राहगीरों को परेशानी हुई और किसी बड़े हादसे की संभावना भी बन सकती थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. एक वायरल वीडियो में दो युवक चलती बुलेट बाइक पर स्काई शॉट से आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. इस दौरान इसमें से एक युवत तो हैंडल छोड़कर खतरनाक स्टंट करता नजर आया है.
कार्रवाई की मांग कर रहे लोग
वहीं, दूसरी वायरल वीडियो में स्टेयरिंग साइड में खड़ा होकर एक युवक रॉकेट छोड़ता नजर आ रहा है. दोनों ही वीडियो में युवकों अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. स्थानीय लोग वायरल हो रहे वीडियो पर सक्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से हुड़दंग ना कर सके.






