ब्रेकिंग
रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को पीट-पीटकर मारा, तीसरे की हालत गंभीर, वारदात का दहल... दर्दनाक सड़क हादसा: MP के मंदसौर में बेकाबू होकर एंबुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी, दो लोगों ने तोड़ा ... इंदौर के डॉक्टर्स को सलाम! दोनों किडनी फेल होने पर 10 साल के बच्चे को दी 'नई जिंदगी', मानवता की मिसा... धार्मिक ग्रंथ जलाने से बवाल: छतरपुर में तनाव, साजिश के तहत हुआ कृत्य, पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज की FI... दमोह में हैरान करने वाला मंजर! कोबरा ने निगल लिया जिंदा सांप, सर्पमित्र ने 'उल्टा लटकाकर' ऐसे निकाला... हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला: 'मेरे पति की कीमत ₹5 करोड़ लगाई गई', पत्नी ने कटनी की महिला पर लगाया गंभ... संत का अपमान! मंदिर में बकरियां चराने से रोका तो साधु की काट दी चोटी, संत समाज में आक्रोश, दी बड़ी च... मध्य प्रदेश में हलचल! RSS प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे, अखिल भारतीय बैठक में लेंगे हिस्सा अयोध्या में फिर भव्य आयोजन! पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वज स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा जैसा उत्साह विराट का संघर्ष: ऑस्ट्रेलिया के सामने 13वीं गेंद पर खुला खाता, खुद ही हँसने लगे किंग कोहली, रिएक्शन ...
उत्तरप्रदेश

मौत से खिलवाड़: दिल्ली-मेरठ रोड पर चलती गाड़ियों से पटाखे फोड़कर स्टंट, पुलिस ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र से लापरवाही और हुड़दंग का मामला सामने आया है. यहां चलती बाइक और कार पर कुछ युवक पटाखे फोड़ते हुए नजर आए हैं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बीच सड़क हुड़दंग कर अपनी और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालते नजर आ रहे हैं. इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वायरल वीडियो मोदीनगर क्षेत्र के हापुड़ रोड और दिल्ली-मेरठ मार्ग का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक चलती बाइक और कारों पर सवार होकर पटाखे फोड़ रहे हैं. इस दौरान सड़क पर धुएं और धमाकों की आवाज से अफरा-तफरी भरा माहौल नजर आ रहा है. लोगों ने बताया कि इन युवकों को न तो किसी हादसे का डर था और न ही किसी नियम का खौफ.

सड़क पर युवकों का हुड़दंग

उनकी इस हरकत से राहगीरों को परेशानी हुई और किसी बड़े हादसे की संभावना भी बन सकती थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. एक वायरल वीडियो में दो युवक चलती बुलेट बाइक पर स्काई शॉट से आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. इस दौरान इसमें से एक युवत तो हैंडल छोड़कर खतरनाक स्टंट करता नजर आया है.

कार्रवाई की मांग कर रहे लोग

वहीं, दूसरी वायरल वीडियो में स्टेयरिंग साइड में खड़ा होकर एक युवक रॉकेट छोड़ता नजर आ रहा है. दोनों ही वीडियो में युवकों अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. स्थानीय लोग वायरल हो रहे वीडियो पर सक्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से हुड़दंग ना कर सके.

Related Articles

Back to top button