मध्य प्रदेश में हलचल! RSS प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे, अखिल भारतीय बैठक में लेंगे हिस्सा

मध्यप्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक आयोजित होने जा रही है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगा. इस बीच शनिवार (25 अक्टूबर) सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे. भागवत के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जबलपुर में रहेंगेभागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जबलपुर में रहेंगे. यह पहला मौका है जब भागवत जबलपुर में लगातार 8 दिन तक रुकेंगे. इस दौरान वो संघ के पदाधिकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. आरएसएस की राष्ट्रीय बैठक 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक चलेगी.बैठक को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो.
बैठक में संघ के 46 प्रांतों से प्रतिनिधि शामिल होंगे
इस अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ के 46 प्रांतों से प्रतिनिधि शामिल होंगे. RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और समविचारी संगठनों के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे.
शताब्दी समारोह की समीक्षा पर चर्चा
आयोजन संघ की संगठनात्मक गतिविधियों, रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श का प्रमुख मंच साबित होगा. इस आयोजन में RSS के 101वें वर्ष में प्रवेश के बाद शताब्दी समारोह की समीक्षा पर चर्चा की जाएगी. साथ ही अक्टूबर 2026 तक की ‘पंच परिवर्तन’ जैसी पहलों पर चर्चा होगी. विशेष रूप से विजयादशमी संबोधन, शताब्दी वर्ष के राष्ट्रीय आयोजनों की पड़ताल और अक्टूबर 2026 तक की ‘पंच परिवर्तन’ जैसी पहलों पर चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी
इस कार्यक्रम की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. बताया जा रहा है कि सबसे पहले अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र कार्यवाहक एवं प्रचारक अपनी बैठक करेंगे. 29 अक्टूबर को प्रांत स्तर के कार्यवाहक और प्रचारकों का सत्र चलेगा, उसके बाद मुख्य तीन दिवसीय बैठक आरंभ होगी. झारखंड समेत सभी प्रांतों से प्रतिनिधिमंडल बैठक में शामिल होंगे. वहीं स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर स्वयंसेवक भी जुटेंगे.
पहले दिन यानी 28 अक्टूबर को सभी अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र कार्यवाह और क्षेत्र प्रचारक भाग लेंगे. दूसरे दिन 29 अक्टूबर को प्रांत कार्यवाह, प्रांत प्रचारक और क्षेत्र प्रचारक प्रमुख चर्चा में शामिल होंगे. वहीं आखिरी दिन 30 अक्टूबर को बैठक के निष्कर्षों और आगामी कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा.






