बिहार
हाँ, बिहार के इस अनोखे और अजीबोगरीब मामले पर केंद्रित कुछ मिलते-जुलते शीर्षक सुझाव यहाँ दिए गए हैं: नाटकीयता और अपमान पर ज़ोर: “शर्मनाक! सिर पर दुपट्टा और पैरों में चप्पल देख दूल्हे ने दुल्हन को कहा ‘गंवार’, शादी से किया इनकार, बिहार में गजब का ड्रामा

कहते हैं कि शादी के लिए शक्ल सूरत इतना मायने नहीं रखती, जितना कि इंसान की सीरत और उसका बर्ताव मायने रखता है. मगर हां, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ बाहरी सुंदरता से फर्क पड़ता है. ऐसे ही कुछ केस सामने आए हैं बिहार से. यहां कुछ दूल्हों ने सिर्फ इसलिए लड़कियों को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें फैशन की इतनी समझ नहीं थी. जी हां, सुनने में अटपटा लगा ना? मगर ये सच है.
बिहार में चप्पल और दुपट्टे की वजह से शादी से पहले ही लड़का और लड़की के रिश्ते टूट रहे हैं. बिहार राज्य महिला आयोग में पिछले कई महीनों में ऐसे अनोखे मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में लड़की की शादी यह कह कर तय नहीं हुई कि वो तो चप्पल और दुप्पटे में ही लड़के से मिलने आ गई. चप्पल पहनकर और दुप्पटा ओढ़ कर आई लड़की को गंवार समझा गया और इससे तय शादी को बीच में ही तोड़ दिया गया.






