देश
न्यूयॉर्क में भारत का गौरव! महंत स्वामी महाराज को ‘इंटरनेशनल फोरम ऑन फेथ अवार्ड’, समुदाय निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

BAPS स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु, परम पूज्य महंत स्वामी महाराज को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित फोरम ऑन फेथ 2025 में बेहतर समुदाय निर्माण में विशिष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान सद्भाव को बढ़ावा देने, परिवारों को मजबूत बनाने और आस्था-प्रेरित सेवा के माध्यम से समाज को बदलने में उनके अटूट वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया.
यह पुरस्कार फोरम ऑन फेथ के प्रतीक चिन्ह वाली एक शानदार क्रिस्टल ट्रॉफी प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेताओं, राजनयिकों, लोक प्रशासकों, व्यावसायिक अग्रदूतों और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के समक्ष प्रदान किया गया. यह मानव कल्याण और एकता में BAPS के असाधारण और मापनीय योगदान को मान्यता देता है.






