ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
देश

न्यूयॉर्क में भारत का गौरव! महंत स्वामी महाराज को ‘इंटरनेशनल फोरम ऑन फेथ अवार्ड’, समुदाय निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

BAPS स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु, परम पूज्य महंत स्वामी महाराज को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित फोरम ऑन फेथ 2025 में बेहतर समुदाय निर्माण में विशिष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान सद्भाव को बढ़ावा देने, परिवारों को मजबूत बनाने और आस्था-प्रेरित सेवा के माध्यम से समाज को बदलने में उनके अटूट वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया.

यह पुरस्कार फोरम ऑन फेथ के प्रतीक चिन्ह वाली एक शानदार क्रिस्टल ट्रॉफी प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेताओं, राजनयिकों, लोक प्रशासकों, व्यावसायिक अग्रदूतों और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के समक्ष प्रदान किया गया. यह मानव कल्याण और एकता में BAPS के असाधारण और मापनीय योगदान को मान्यता देता है.

महंत स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में सेवा कार्य

महंत स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में, BAPS ने अपने मानवीय कार्यों का तेजी से विस्तार किया है. पांच महाद्वीपों में 1,800 से अधिक मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों का निर्माण और संचालन किया जा रहा है.

ये मंदिर न केवल पवित्र स्थल हैं, बल्कि जीवन को समृद्ध करने वाले केंद्र भी हैं, जहां लाखों लोगों को निम्नलिखित माध्यमों से सहायता प्रदान की जाती है:

  1. युवा चरित्र विकास और नेतृत्व कार्यक्रम.
  2. महिला सशक्तिकरण पहल.
  3. स्वास्थ्य और चिकित्सा आउटरीच शिविर.
  4. नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य मिशन.
  5. शैक्षिक उत्थान और करियर मार्गदर्शन.
  6. पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान.
  7. दुनिया भर में आपदा राहत और आपातकालीन मदद.

नई दिल्ली में BAPS अक्षरधाम, अमेरिका के न्यू जर्सी में BAPS अक्षरधाम और अबू धाबी में नवनिर्मित BAPS हिंदू मंदिर जैसी प्रमुख परियोजनाएं शांति और बंधुत्व के विश्वव्यापी प्रतीक हैं, जो सभी धर्मों और राष्ट्रीयताओं के लोगों को आपस में एकजुट करती हैं.

सेवा का शाश्वत दर्शन

महंत स्वामी महाराज का मार्गदर्शक सिद्धांत है कि “दूसरों के आनंद में ही हमारा अपना आनंद निहित है.” यह दस लाख से ज्याता स्वयंसेवकों को समाज की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रेरित करता रहता है. यह सिद्ध करता है कि आध्यात्मिकता तब सबसे प्रबल होती है जब वह मानवता की सेवा करती है.

बता दें कि फोरम ऑफ फेथ एक प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो सरकार, धर्म, व्यवसाय और शिक्षा जगत के नेताओं को मूल्य-आधारित साझेदारी और सेवा-उन्मुख सहयोग के माध्यम से वैश्विक मुद्दों पर विचार करने के लिए एकजुट करता है. वहीं, बीएपीएसएक सम्मानित सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन है, जो सद्भाव, पवित्रता, निस्वार्थ सेवा और भक्ति के हिंदू सिद्धांतों पर आधारित है. यह दुनिया भर में जीवन को समृद्ध और समुदायों को मजबूत बनाता है.

Related Articles

Back to top button