देश
चक्रवात मोन्था का भयंकर तांडव: 100 kmph की हवाओं ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश में मचाई तबाही, पेड़ उखड़े, यातायात ठप

चक्रवात मोन्था का असर इस समय ओडिशा और आंध्र प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इसके कारण भारी बारिश और तेज हवा चल रही है. मंगलवार रात में यह चक्रवात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराया (लैंडफॉल) था. इस दौरान 90-100kmph की रफ्तार से हवा चली थी. प्रदेश के कई इलाकों में पेड़ गिरे हैं, इसके साथ ही समुद्री इलाके में बने कई मकान ढह गए हैं.
मोन्था चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. ओडिशा के 15 से ज्यादा जिले प्रभावित हैं. इस चक्रवात के कारण अकेले आंध्र प्रदेश में 38,000 हेक्टेयर फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इसके अलावा 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी फसलें भी नष्ट हुई हैं.






