सिविल लाइंस स्थित क्लाइव रोड अब पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अमर उजाला के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी के नाम से जानी जाएगी। सड़कों के नाम बदलने के क्रम में मंगलवार को क्लाइव रोड का नाम अतुल माहेश्वरी मार्ग करने के प्रस्ताव पर निगम के सदन में सर्वसम्मति से मुहर लग गई। सदन की बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मंजूरी दी। इसके बाद जल्द ही सड़क पर बदले हुए नाम का बोर्ड भी लग जाएगा।
नगर निगम सदन की बैठक में मंगलवार को क्लाइव रोड का नाम अतुल माहेश्वरी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा गया। यह प्रस्ताव 2018 में नगर निगम को दिया गया था, लेकिन कोरोना के कारण यह अटका हुआ था। निगम की कमेटी से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उसे सदन के पटल पर रखा गया, जहां सभी पार्षदों की मौजूदगी में इसे पूर्ण बहुमत से मंजूरी मिली।