बिहार
चुनाव प्रचार में ₹9 लाख प्रति घंटा खर्च! बिहार चुनाव में जमकर उड़े प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर, किस पार्टी का कितना रहा ‘हवाई बजट’?
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में शेष 122 सीटों पर वोटिंग कल मंगलवार को कराई जाएगी. लेकिन चुनाव प्रचार के अंत तक सभी प्रमुख दलों ने अपने दिग्गज नेताओं के सहारे वोटर्स को साधने की कोशिश की. इसके लिए राजनीतिक दलों ने जमीन के साथ-साथ हवाई रास्तों का भी भरपूर इस्तेमाल किया. चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में हर ओर हेलिकॉप्टर उड़ते दिखाई दिए. जल्दी-जल्दी प्रचार करने के मकसद से कई दलों ने तो हेलिकॉप्टर के लिए करोड़ों रुपये तक खर्च कर डाले.
चुनाव प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट से रोजाना 25 हेलिकॉप्टर और 12 चार्टर्ड प्लेन नेताओं को लाने-ले जाने के लिए लगातार उड़ान भरते रहे. हवाई यात्रा के जरिए चुनाव प्रचार तो लंबे समय से चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते में यह रफ्तार अपनी फुल स्पीड में चली गई.






