दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह का बड़ा बयान! ‘ठीक 7 बजे हुआ था धमाका, सुभाष मार्ग पर i20 कार का इस्तेमाल’, गृह मंत्री ने क्या-क्या बताया?
दिल्ली में लालकिले के सामने कार में ब्लास्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है. अमित शाह एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लालकिले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक i20 कार में ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में कुछ पैदल चलने वाले और कुछ गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है. प्राथमिक सूचना के आधार पर कुछ लोग हताहत भी हुए हैं.’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 10 मिनट में दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा एनएसजी और एनआईए ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही हैं. घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों और अन्य चीजों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अमित शाह ने आगे कहा, मेरी दिल्ली सीपी से बात हुई है और स्पेशल ब्रांच के इंचार्ज से भी बात हुई है. ये सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूदं हैं.’






