ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
खेल

गौतम गंभीर बोले- मेरे लिए एमएस धौनी नहीं, ये हैं भारतीय टीम के सबसे अच्छा कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली की कप्तानी में देश की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। गांगुली के अलावा गौतम गंभीर दिग्ग्ज राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और भारत को दो वर्ल्ड कप (2007 में टी20 वर्ल्ड और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप) जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में देश के लिए खेले हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में वापसी की थी।

13 साल तक गौतम गंभीर भारत के अच्छे से अच्छे कप्तान की अगुवाई में खेल चुके हैं, लेकिन जब उनसे उनका भारतीय टीम का बेस्ट कैप्टन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेझिझक अपने सबसे अच्छा कप्तान चुन लिया है, लेकिन ये धौनी नहीं हैं। गौतम गंभीर ने साल 2018 के दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा था और अब उन्होंने महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले को अपना बेस्ट कैप्टन बताया है, जिनके अंडर वे खेले हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा है, “हां एमएस धौनी रिकॉर्ड्स के हिसाब से सबसे ऊपर हैं, लेकिन मेरे लिए बेस्ट कैप्टन अनिल कुंबले हैं, जिनके अंडर में खेला हूं।” गंभीर ने कहा है कि अगर कुंबले लंबे समय तक कप्तानी करते तो वे भारत के लिए तमाम रिकॉर्ड बना देते। अनिल कुंबले ने 2007 और 2008 में भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 3 जीते, 5 हारे और 6 ड्रॉ रहे।

गौतम गंभीर ने कहा है, “सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया। एक कप्तान जिसे मैं निश्चित रूप से लंबे समय तक भारत की कप्तानी करते हुए देखना चाहता था वो हैं अनिल कुंबले। मैंने उनकी कप्तानी में 6 टेस्ट मैच खेले हैं; उन्होंने ज्यादा समय तक भारत की कप्तानी नहीं की। अगर उन्होंने लंबे समय तक भारत की कप्तानी की होती, तो वे कई रिकॉर्ड तोड़ देते।” बता दें कि गंभीर खुद सफल कप्तान हैं, जिन्होंने आइपीएल के दो खिताब केकेआर को जिताए हैं, जबकि भारत को 6 वनडे मैचों में उन्होंने बतौर कप्तान जीत दिलाई थी।

अनिल कुंबले अपने करियर के 17वें सील में नवंबर 2007 में टीम के कप्तान बने थे, जब राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उस समय वनडे और टी20 टीम के कप्तान एमएस धौनी थे और उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपना बहुत जल्दी समझा जाता था। अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट (619) और वनडे (337) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के बाद संन्यास का ऐलान करते ही धौनी को टेस्ट कैप्टन बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button