मुजफ्फरपुर में ‘लोन स्कैम’: 400 महिलाओं को बनाया शिकार, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लाखों डकार कर भागे जालसाज

बिहार के मुजफ्फरपुर से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर 400 से ज्यादा महिलाओं से करीब 10 लाख रुपये ठग लिए गए. ये मामला मकसूदपुर से सामने आया है. यहां चौक स्थित मॉल वाली गली में कुछ दिन पहले खुली मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी लोन कंपनी ने औराई समेत आसपास के कई गांवों की महिलाओं को अपना निशाना बनाया और फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गई.
पीड़ित महिलाओं के मुताबिक कंपनी के कर्मियों ने 50 से एक लाख रुपये तक का लोन देने का झांसा दिया था. इसके लिए जीविका समूह की तर्ज पर 10-10 महिलाओं का समूह बनवाया गया और इंश्योरेंस व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हर महिला से 2200 से 4600 रुपये तक वसूले गए. महिलाओं को भरोसा दिलाया गया था कि एक हफ्ते के अंदर लोन की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी, जबकि शनिवार को पैसे आने की बात कही गई थी.






