ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
बिहार

मुजफ्फरपुर में ‘लोन स्कैम’: 400 महिलाओं को बनाया शिकार, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लाखों डकार कर भागे जालसाज

बिहार के मुजफ्फरपुर से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर 400 से ज्यादा महिलाओं से करीब 10 लाख रुपये ठग लिए गए. ये मामला मकसूदपुर से सामने आया है. यहां चौक स्थित मॉल वाली गली में कुछ दिन पहले खुली मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी लोन कंपनी ने औराई समेत आसपास के कई गांवों की महिलाओं को अपना निशाना बनाया और फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गई.

पीड़ित महिलाओं के मुताबिक कंपनी के कर्मियों ने 50 से एक लाख रुपये तक का लोन देने का झांसा दिया था. इसके लिए जीविका समूह की तर्ज पर 10-10 महिलाओं का समूह बनवाया गया और इंश्योरेंस व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हर महिला से 2200 से 4600 रुपये तक वसूले गए. महिलाओं को भरोसा दिलाया गया था कि एक हफ्ते के अंदर लोन की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी, जबकि शनिवार को पैसे आने की बात कही गई थी.

कंपनी के कर्मचारी और बोर्ड सब फरार

लेकिन जब तय समय पर बैंक अकाउंट्स में पैसे नहीं आए तो महिलाओं ने कार्यालय के एक कर्मचारी सोनू कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद महिलाएं ऑफिस पहुंचीं तो वहां ताला लटका मिला और कंपनी का बोर्ड भी हटा दिया गया था. ठगी का खुलासा होते ही दिनभर मौके पर महिलाओं की भीड़ जुटी रही और हंगामा होता रहा, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

40 हजार तक के लोन का किया था वादा

पीड़ित महिलाओं में भुलरा गांव की प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, औराई के अशरफुल राजखंड की मुन्नी देवी, औराई की रहमती खातून, रुखसाना खातून समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि उनसे 2200 से 3200 रुपये तक की राशि इंश्योरेंस और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ली गई थी. बदले में 30 से 40 हजार रुपये तक का लोन देने का वादा किया गया था. ग्रुप में 10 महिलाओं को जोड़ा गया था. सभी से ग्रुप लोन का झांसा देकर पहले इंश्योरेंस का पैसा लिया और फिर कंपनी के लोग फरार हो गए.

एक महीने पहले मकसूदपुर चौक स्थित मॉल वाली गली में मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम का कार्यालय खुला था. मामले को लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पीड़ित महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button