ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
देश

कांग्रेस में ‘अनुशासन’ पर रार! दिग्विजय सिंह के बाद शशि थरूर ने भी पार्टी को दिखाया आईना, नसीहत से मची खलबली

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी में उस समय हलचल मचा दी, जब उन्होंने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ की थी. इसके बाद वो निशाने पर आ गए और अब अपने बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि गोडसे जैसे हत्यारों से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा मैंने हमेशा भाजपा-आरएसएस की विचारधारा का विरोध किया है और मैं उनके खिलाफ लड़ता रहूंगा. मैं मानता हूं कि हर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. इस पर शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

थरूर ने कहा है कि मेरे बयान को पूरे कॉन्टेक्स्ट में देखा जाए. सभी को अनुशासन में रहना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने संगठन मजबूत करने की बात की है, सही है. बाकी वो खुद जवाब देंगे. मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो. हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए.

इससे पहले दिग्विजय ने प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस पोस्ट में पीएम मोदी नीचे बैठे हुए दिखाई दिए. दिग्विजय सिंह ने इसे आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की संघठन शक्ति का उदाहरण बताया था.

दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट में कांग्रेस के अंदर सुधारों और सत्ता के विकेंद्रीकरण की जरूरत पर जोर दिया था. जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को टैग किया था. दिग्विजय सिंह पहले भी पार्टी संगठन को मजबूत करने की वकालत करते आए हैं. वोट चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के पार्टी के ऐलान के बाद भी दिग्विजय का कहना था कि वार्ड स्तर पर हमारे पास संगठन कहां है. विवाद होने पर उन्होंने कहा था कि मैंने आरएसएस और मोदी की तारीफ नहीं की है. मैंने संगठन की बात की है. मैं आरएसएस और मोदी का घोर विरोधी हूं.

Related Articles

Back to top button