PM मोदी ने दिए संकेत यहां बढ़ेगा लॉकडाउन, जानिए क्या आपका राज्य है इस लिस्ट में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना संकट के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन के बीच मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए आगे अपनाई जाने वाली नीति और योजनाओं पर राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। करीब 3 घंटे चली इस बैठक में पीएम मोदी ने संकेत दिए कि अर्थव्यवस्था की चिंता न करें, जहां कोरोना के केस ज्यादा हैं वहां लॉकडाउन बढ़ेगा। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1396 नए मामले आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार के करीब पहुंच गई तथा इस दौरान 48 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 872 हो गया है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। ऐसे में यहां पर लॉकडाउन जल्दी खोलना बड़ी मुसीबत को बुलावा देने जैसा होगा। ऐसे कई और राज्य हैं जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
जानिए किस राज्य में क्या हाल
- कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 440 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7628 पर पहुंच गई है और इस दौरान 19 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है। वहीं राज्य में 1076 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
- गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 230 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 3301 हो गयी है तथा 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 151 पर पहुंच गई है।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात चिंताजनक होते जा रहे है जहां पिछले 24 घंटाें में 293 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 2918 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 54 हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 877 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में 90 से ज्यादा जगहें हॉट स्पॉट घोषित की गई हैं।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2185 हो गया। राज्य में संक्रमण से छह लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 33 हो गई है।
- पंजाब में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है और 298 संक्रमित मरीज हैं। पंजाब के जालंधर शहर में कोरोना के 78 केस हैं। जालंधर रेड जोन में है और हॉट स्पॉट बना हुआ है।
- मध्य प्रदेश में इस वायरस के चपेट में अबतक 2096 आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान चार और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 103 हो गई है।
- तमिलनाडु में 64 नए संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1885 हो गई तथा राज्य में एक और संक्रमित के मौत के बाद से संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 24 हो गई।
- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1868 हो गई है तथा इस दौरान दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 29 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 289 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तेलंगाना में इस दौरान 11 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 1002 हो गई। राज्य में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है जिससे मरने वालों की संख्या में 26 बनी हुई है।
- केरल में 458 लोग संक्रमित हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है।
- दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1097 और कर्नाटक में 503 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 19 लोगों की मौत हुई है।
- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 523 है और छह लोगों की मौत हुुई है।
बता दें कि वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए हुई बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने की भी सिफारिश की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन खत्म करने से पहले सभी राज्यों को अपनी जरूरत के अनुसार विशेष रणनीति और योजना बनानी होगी और उसी के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से कदम उठाने होंगे।