मोदी के खिलाफ बोलता है ये सुपरस्टार, फीमेल फैन ने ली सेल्फी तो पति बोला- Delete करो

नई दिल्लीः साऊथ और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर प्रकाश राज के फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। लेकिन अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रकाश राज ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में प्रकाश राज ने अपने फैन के साथ हुए एक किस्से को शेयर किया है।अपने ट्वीट में प्रकाश राज ने बताया कि कैसे मोदी विरोधी होने के कारण उनकी एक महिला फैन को उसके पति से बुरा भला सुनना पड़ा। प्रकाश राज ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि इस वाक्ये के बाद में बेहद सदमें में हूं और उक्त महिला के साथ क्या हुआ होगा, वो भी मुझे झुंझला जाता है।
प्रकाश राज ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा हैः ‘कश्मीर का एक वाकया…हम किसी और के लिए उन लोगों को आहत क्यों करें जिन्हें हम प्यार करते हैं? हमारे विचार नहीं मिलते तो हम एक दूसरे को नफरत क्यों करें?’ इन विचारों के साथ प्रकाश राज ने एक बड़ी पोस्ट लिखी है।
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लिखा हैः ‘कश्मीर के गुलमर्ग में जैसे ही मैं होटल से बाहर आया तो एक महिला और उनकी बेटी ने मेरे साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा। मैंने हां कह दी और दोनों ही बहुत खुश हो गईं, लेकिन तभी उनका पति गालियां निकालता हुआ वहां आ गया और उन्हें इसे डिलीट करने के लिए कहने लगा क्योंकि मैं मोदी विरोधी हूं। वहां मौजूद पर्यटक ये सब देख रहे थे। उस महिला की आंखों में आंसू आ गए। मैं उस शख्स को एक किनारे ले गया और बोला, ‘डियर सर, मिस्टर मोदी या मेरी वजह से आपकी पत्नी ने आप से शादी नहीं की है। इतनी प्यारी बेटी आपको दी है और वे अपनी जिंदगी आपके साथ जी रही हैं। प्लीज उनके विचारों का सम्मान करें जैसे वो आपके विचारों का सम्मान करती हैं। छुट्टियों का लुत्फ लें। मैं भारी दिल से वहां से चला गया। यह बात मेरे जेहन में रही कि उन्होंने मेरी फोटो डिलीट की या नहीं, लेकिन क्या उनका ये घाव भर पाएगा।