ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
खेल

जानिए Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘युवराज सिंह माफी मांगो’ हैशटैग

नई दिल्ली। सोमवार की रात से ही ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड हो रहा है, जो युवराज सिंह को लेकर है। इस हैशटैग के जरिए लोग युवराज सिंह से माफी मांगने की बात कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण बड़ा अलग है, लेकिन जायज भी है। भले ही आप मजाक में किसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करें, लेकिन उसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसा ही कुछ युवराज सिंह ने भी कर दिया है।

दरअसल, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन किया था। इसी दौरान युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसी चैट की छोटी सी क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके साथ-साथ टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो भी ट्रेंड कर रहा है।

गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच इंस्टाग्राम पर तमाम मुद्दों को लेकर लाइव चैट हुई थी। इस चैट के दौरान कुछ अनकही और अनसुनी बातें रोहित शर्मा ने बताईं तो कुछ बातें युवराज सिंह ने भी शेयर की। दोनों ने क्रिकेट, कोरोना वायरस, निजी जिंदगी और भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बहुत सारी बातें एक दूसरे से शेयर की थीं। इसी लाइव चैट में भारतीय गेंदबाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र सिंह ने कमेंट किया था।

लाइव चैट के दौरान इन क्रिकेटरों के कमेंट्स को देखकर युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ हंसी-मजाक में एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था, जो कि वाल्मीकि समाज को नागवार गुजरा। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर युवराज सिंह माफी मांगो ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, युवराज और रोहित स्पिनर चहल के टिकटॉक वीडियो बनाने का मजाक बना रहे थे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवी से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button