ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मनोरंजन

एकता कपूर ने दिया हिंदुस्तानी भाउ को करारा जवाब, कहा- परिवार को मिल रही धमकियों पर नहीं झुकेंगे

नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX2 की वजह से पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। कुछ दिन पहले बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाउ ने भी भारतीय सेना का अनादर करने का आरोप लगाते हुए एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी और उसके बाद भी एकता कपूर के खिलाफ उनकी बयानबाजी जारी है। बता दें कि इस वेबसीरीज के कुछ सीन के लिए आपत्ति दर्ज की गई थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है।

हालांकि, अब एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ‘द बिग डिबेट विद शोभा डे’ में अपना पक्ष रखा और अपनी गलती मानते हुए साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। शोभा डे ने जब एकता कपूर से सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों आदि के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘फाइनल शो एपिसोड मेरी ओर से अप्रूव्ड नहीं किए गए थे, लेकिन जब विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने वो सीन हटा दिए और वो इस पर माफी भी मांगने वाली थी, लेकिन कई असामाजिक तत्वों ने ऐसा नहीं करने किया।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी सुरक्षा में उनका बहुत बड़ा योगदान है। हां, अगर कोई आर्मी इंस्टीट्यूट से ऐसी मांग करता है, तो हम आसानी से बिना शर्त माफी मांग लेंगे। लेकिन हम असामाजिक तत्वों द्वारा असभ्य साइबरबुलिंग और दुष्कर्म के कमेंट्स करने वालों के सामने नहीं झुकेंगे।’

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां और पूरे परिवार को दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा प्रोड्यूसर ने हिंदुस्तानी भाउ को भी करारा जवाब दिया और कहा ‘वो जो महाशय हैं जो सोचते हैं कि वो बहुत बड़े देशभक्त हैं, वो बाहर आए और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं। अब तो उसने सोशल मीडिया पर मुझे दुष्कर्म की धमकी भी दे दी है।’ बता दें कि मध्यप्रदेश में इस वेबसीरीज को लेकर 2 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, इनमें भारतीय सेना के अनादर की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button