ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, बेटे के सामने पत्‍नी को पत्थर से कूचकर मार डाला

नामकुम (रांची)। राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक पति अवैध संबंध के शक में अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग में पति को पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसमें उसने अपने बेटे के सामने ही पत्‍नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति रंजीत केशरी पिता केदार प्रसाद केशरी राधा नगर पंडरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका पत्नी का नाम रितु केशरी 33 है। आरोपी पति ने बताया कि उनकी पत्नी दयाल नगर रातू रोड़ स्थित होली चाइल्ड स्कूल में शिक्षिका थीं। सोमवार को घर से लगभग 11 बजे पत्नी एवं सात साल के बेटा को हीरो ग्लैमर बाइक में बैठाकर पत्नी के स्कूल जा रहा था।

इस दौरान तीन चार युवकों ने पीछा किया। इसके बाद वे लोग स्कूल ना जाकर तुपुदाना रिंग रोड होते हुए नामकुम की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पत्नी के भाई का फोन आया और दस मिनट में घर पहुंचने को कहा। नहीं पहुंचने पर बाइक लुटवाने की धमकी दी। इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों कोचबोंग स्थित पुलिया से नीचे उतर गए।

इसी बीच पति ने बड़ा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया। मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया एवं महिला को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। मृतका रितु  के भाई विक्की ने बताया कि संजीत उसकी बहन को हमेशा परेशान करता था। संजीत का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग था। उसका पीछा भाई और अवैध संबंध वाले लोग ही करवा रहे थे। इसी वजह से पत्नी को मार डाला। संजीत कुछ काम नहीं रहता था। पत्नी की कमाई पर निर्भर था।

Related Articles

Back to top button