ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
खेल

शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कर रहे कारोबार

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 624 अंकों की बढ़त के साथ 33853 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत भी हरे निशान से हुई। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 222.45 (2.27%) अंक उछल कर 10,036.15 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स 781.58 अंक यानी 2.35% की छलांग के साथ 34,010.38 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह 9: 42 बजे निफ्टी के 50 शेयर में से 49 शेयर हरे निशान में जबकि एक शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सोमवार को सेंसेक्स 552 अंकों की गिरावट के साथ 33228 के स्तर बंद हुआ था तो वहीं निफ्टी भी 159 अंक लुढ़क कर 9813 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

गेनर शेयरों का हाल

बढ़त वाले शेयर की बात करें तो BSE पर ICICI बैंक के शेयर में सर्वाधिक 4.44 फीसद, इंडसइंड बैंक में 4.32 फीसद, टाटा स्टील में 3.84 फीसद और एचडीएफसी के शेयर में 3.56 फीसद की मजबूती दर्ज की गई। वहीं एनएसई की बात करें तो यहां गेल के शेयर में सर्वाधिक 3.68 फीसद, विप्रो में 2.60 फीसद, एचसीएल टेक में 1.49 फीसद, रिलायंस में 1.48 फीसद की तेजी देखी गई।

अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

सोमवार को अमेरिका का डाऊ जोंस 0.62 फीसद की बढ़त के साथ 157.62 अंक ऊपर 25,763.20 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.43 फीसद बढ़त के साथ 9,726.02 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 0.83 फीसद बढ़त के साथ 25.28 अंक ऊपर 3,066.59 पर हुआ था। वहीं जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, मीडिया, आईटी, ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button